Edited By Yaspal,Updated: 08 Sep, 2022 07:09 AM
स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी Apple ने बुधवार को iPhone 14 सीरीज लॉन्च की। प्रो मॉडल्स में कंपनी ने अपने लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है। ये कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स हैं। इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है
गैजेट डेस्कः स्मार्ट फोन निर्माता कंपनी Apple ने बुधवार को iPhone 14 सीरीज लॉन्च की। प्रो मॉडल्स में कंपनी ने अपने लेटेस्ट A16 Bionic चिपसेट का इस्तेमाल किया है। ये कंपनी के सबसे पावरफुल स्मार्टफोन्स हैं। इसमें 48-मेगापिक्सल का कैमरा दिया है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का है। जो कि अब तक किसी आईफोन में मिलने वाला सबसे बड़ा सेंसर है।
इन दोनों फोन के साथ Apple proRAW भी मिलेगा। अब proRAW की रिकॉर्डिंग 48 मेगापिक्सल का रिजॉल्यूशन के साथ की जा सकेगी। कैमरे के साथ नया एक्शन मोड और सिनमैटिक मोड 4के मिलेगा। प्रो मॉडल की बैटरी को लेकर पूरे दिन के बैकअप का दावा है। iPhone 14 PRO में दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड और तीसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है। कीमत की बात करें तो भारत में iPhone 14 Pro की कीमत 1,29,900 रुपये से शुरू होगी जबकि iPhone 14 Pro Max की कीमत 1,39,900 रुपये से शुरू होगी।