iPhone 16 Pro, 16 Pro Max फ्लैगशिप A18 Pro चिप और कैप्चर बटन के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Edited By Pardeep,Updated: 10 Sep, 2024 05:57 AM

iphone 16 pro and iphone 16 pro max launched know the price and features

9 सितंबर को Apple ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कुल चार नए आईफोन, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश किया गया है।

टेक डेस्कः 9 सितंबर को Apple ने अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च कर दिया है। इस सीरीज के तहत कुल चार नए आईफोन, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को पेश किया गया है। कंपनी ने Pro लाइनअप में अपना फ्लैगशिप A18 Pro चिप दिया है। यह वेनिला और प्लस वेरिएंट्स के विपरीत है, जो लेटेस्ट, लेकिन Pro की तुलना में थोड़ी लिमिटेड परफॉर्मेंस वाले A18 चिप से लैस हैं। लेटेस्ट iPhone 16 Pro मॉडल्स में Apple Intelligence फीचर्स मिलते हैं। पिछले साल के मॉडल्स की तुलना में लेटेस्ट iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max मॉडल्स में अपग्रेडेड डिस्प्ले और कैमरा सिस्टम मिलने का दावा किया गया है। दोनों मॉडल्स iOS 18 पर काम करते हैं। 

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max की स्पेसिफिकेशन
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max डुअल सिम का सपोर्ट है। दोनों में iOS 18 है और 3nm A18 Pro चिप है। दोनों फोन iOS 18.1 के रोलआउट के बाद Apple Intelligence फीचर्स का सपोर्ट करेंगे।

iPhone 16 Pro में 6.3 इंच का डिस्प्ले है, जबकि iPhone 16 Pro Max में 6.9 इंच की स्क्रीन है। कंपनी के अनुसार, इसमें iPhone पर अब तक के सबसे पतले बेजल भी हैं। यह ब्लैक टाइटेनियम व्हाइट टाइटेनियम, नेचुरल टाइटेनियम और डेजर्ट टाइटेनियम कलरवे में आता है। यह बड़ी बैटरी के साथ भी आता है।

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max में Apple A18 Pro चिप
Apple की नई A18 Pro चिप में 16-कोर न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट है जो Apple इंटेलिजेंस सुविधाओं के लिए हर सेकंड 35 ट्रिलियन ऑपरेशन (TOPS) डिलीवर करती है। यह A17 Pro चिप की तुलना में 17 प्रतिशत ज्यादा मेमोरी बैंडविड्थ भी देती है। CPU में 2 परफॉरमेंस कोर और चार एफिशिएंसी कोर हैं, जिनके बारे में दावा किया जा रहा है कि वे पिछले साल के प्रो मॉडल को पावर देने वाले A17 Pro की तुलना में 15 प्रतिशत तक फास्ट हैं। 

कैमरा
दोनों iPhone 16 Pro मॉडलों में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का वाइड प्राइमरी कैमरा (f/1.78 अपर्चर), 12-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा (f/2.2 अपर्चर) और 12-मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा (f/2.8 अपर्चर) शामिल है। इसमें 'टेट्राप्रिज्म' पेरिस्कोप लेंस है, जो 5x ऑप्टिकल जूम देता है। फ्रंट में 12-मेगापिक्सल का TrueDepth कैमरा (f/1.9 अपर्चर) है, जो वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए है। ये फोन 4K 120fps रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करते हैं। 

नया कैप्चर बटन
इनमें एक्शन बटन के साथ एक बिल्कुल नया कैप्चर बटन भी है। जैसा कि नाम से पता चलता है, नया बटन कैमरे को क्विक लॉन्च करने के लिए काम आता है। एक पुश के साथ इसमें कैमरा ऐप खुलता है। ऐप के अंदर बटन को सिंगल पुश के साथ पोटो कैप्चर की जा सकती है और लॉन्ग प्रेस के साथ वीडियो रिकॉर्ड होती है। यह टच सेंसेटिव बटन है, जिसमें लाइट टच में कैमरा डिटेल्स दिखाई देती है और स्लाइड करने से सीन और प्री-सेट्स को बदला जा सकता है। 

इसके अलावा, इस साल Pro सीरीज में 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड की जा सकती है, जिससे बेहतर स्लो-मो क्वालिटी मिलती है। A18 Pro चिप का नया इमेज सिग्नल प्रोसेसर Dolby Vision में भी फ्रेम दर फ्रेम एडिटिंग की अनुमति देता है। हाई क्वालिटी ऑडियो रिकॉर्डिंग के लिए Pro मॉडल्स में चार "स्टूडियो-क्वालिटी" माइक को शामिल किया गया है, जो वोकल्स और साउंड रिकॉर्डिंग के लिए बहुत अच्छा बताया गया है। iPhone 16 Pro स्पेसियल ऑडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेगा। 

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में रैम और बैटरी क्षमता का खुलासा नहीं किया गया है। दोनों में USB 3.0 Type-C पोर्ट मिलता है। iPhone 16 सीरीज Qi2 वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है और Apple नए MagSafe चार्जिंग केस भी लेकर आएगा। दोनों को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है।


iPhone पर कूलिंग चैंबर
iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max में “एडवांस्ड कूलिंग चैंबर” है, ताकि फोन पर Apple इंटेलिजेंस के काम करने से डिवाइस गर्म न हो। 

PunjabKesari

iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max price
iPhone 16 Pro के बेस वेरिएंट में 128GB स्टोरेज मिलता है, जिसकी कीमत 999 डॉलर (लगभग 83,900 रुपये) है, जबकि समान स्टोरेज से लैस iPhone 16 Pro Max के बेस 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,199 डॉलर (करीब 1,00,600 रुपये) से शुरू होती है। नए मॉडल्स को आने वाले शुक्रवार, 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!