Edited By Radhika,Updated: 13 Jul, 2024 05:25 PM
iQOO 15 जुलाई को अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस नए स्मार्टफोन को iQOO Z9 Lite नाम से पेश करेगी। ये ब्रांड की Z9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा, जो सेल के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा।
गैजेट डेस्क: iQOO 15 जुलाई को अपना सबसे सस्ता फोन लॉन्च करने वाली है। कंपनी इस नए स्मार्टफोन को iQOO Z9 Lite नाम से पेश करेगी। ये ब्रांड की Z9 सीरीज का सबसे सस्ता फोन होगा, जो सेल के लिए Amazon पर उपलब्ध होगा। कहा जा रहा है कि इस फोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। डिटेल में जानते हैं इस फोन के बारे में -
कंपनी ने टीज़र शेयर इसकी कीमत के बारे में जानकारी दी है। इसके अलावा iQOO Z9 Lite 5G में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलेगा। ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- मोचा ब्राउन और ऐक्वा फ्लो में आएगा।
iQOO Z9 Lite स्पेसिफिकेशन्स-
iQOO Z9 Lite 5G में 6.56-inch का LCD पैनल मिलेगा।
स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर दिया जाएगा।
फोन डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा। इसमें जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का सेकेंडरी लेंस मिलेगा और फ्रंट में कंपनी 8MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है।
पावर के लिए 5000mAh की बैटरीपैक मिलेगा।