Jio की नई 5.5G सर्विस, अब 1Gbps की सुपरफास्ट इंटरनेट स्पीड का होगा एक्सपीरियंस

Edited By Radhika,Updated: 08 Jan, 2025 06:12 PM

jio s new 5 5g service now you will experience superfast internet speed

जियो ने अपनी नई 5.5G सर्विस, यानी 5G एडवांस सर्विस की शुरुआत कर दी है, जो 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट प्रदान करेगी। यह लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी OnePlus 13 सीरीज के लॉन्च इवेंट के दौरान पेश की गई। OnePlus का यह स्मार्टफोन Jio 5.5G या Jio 5GA सर्विस को...

गैजेट डेस्क: जियो ने अपनी नई 5.5G सर्विस, यानी 5G एडवांस सर्विस की शुरुआत कर दी है, जो 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट प्रदान करेगी। यह लेटेस्ट 5G टेक्नोलॉजी OnePlus 13 सीरीज के लॉन्च इवेंट के दौरान पेश की गई। OnePlus का यह स्मार्टफोन Jio 5.5G या Jio 5GA सर्विस को सपोर्ट करने वाला पहला डिवाइस है, जिसे भारत में जियो की नेटवर्क टेक्नोलॉजी के साथ मिलकर विकसित किया गया है। कंपनी ने लॉन्च के दौरान यह दावा किया कि यह स्मार्टफोन भारत में 5.5G सपोर्ट करने वाला पहला फोन है।

जानें 5G से कितना अलग है 5.5G-

5G का एडवांस वर्जन 5.5G के नाम से जाना जाता है, जो 5G की तुलना में बेहतर इंटरनेट स्पीड, कम लेटेंसी और ज्यादा भरोसेमंद नेटवर्क कनेक्टिविटी प्रदान करता है। यह टेक्नोलॉजी Integrated Intelligence फीचर्स को सपोर्ट करती है। फिलहाल, जियो ने 5.5G यानी 5G एडवांस्ड को रिलीज 18 के साथ लॉन्च किया है।

PunjabKesari

2022 में लॉन्च की थी True 5G सर्विस-

जियो ने 2022 में True 5G सर्विस लॉन्च की थी, जिसे स्टैंडअलोन (SA) 5G सर्विस कहा जाता है, जबकि एयरटेल ने नॉन-स्टैंडअलोन (NSA) 5G सर्विस पेश की थी। हालांकि, एयरटेल बाद में SA 5G और एडवांस्ड 5G सर्विस को भी लॉन्च करेगा। NSA में मौजूदा 4G इंफ्रास्ट्रक्चर पर ही 5G सर्विस प्रदान की जाती है, जिसकी रेंज ज्यादा होती है, लेकिन स्पीड के मामले में SA सर्विस बेहतर मानी जाती है।

OnePlus 13 की लॉन्चिंग के दौरान 5.5G सर्विस का एक डेमो वीडियो दिखाया गया, जिसमें डाउनलिंक स्पीड 277.78 Mbps रही। जियो की वेबसाइट के अनुसार, भारत में जियो True 5G यूजर्स को 1Gbps की स्पीड से इंटरनेट एक्सेस मिलेगा।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!