mahakumb

वायरल सामग्रियों पर रोक के लिए अभी और कदम उठाएगी Whatsapp

Edited By Anil dev,Updated: 13 Mar, 2019 05:18 PM

mobile app whatsapp abhijit bose

मोबाइल एप के जरिए मैसेजिंग सेवा देने वाली कंपनी व्हाट्सएप वायरल होने वाली सामग्रियों पर लगाम लगाने के लिए अभी और कदम उठाएगी। कंपनी के भारत में नए प्रमुख अभिजीत बोस ने बुधवार को यह कहा।  कंपनी ने पहली बार भारतीय कारोबार के लिए किसी वरिष्ठ कार्यकारी...

नई दिल्ली: मोबाइल एप के जरिए मैसेजिंग सेवा देने वाली कंपनी व्हाट्सएप वायरल होने वाली सामग्रियों पर लगाम लगाने के लिए अभी और कदम उठाएगी। कंपनी के भारत में नए प्रमुख अभिजीत बोस ने बुधवार को यह कहा।  कंपनी ने पहली बार भारतीय कारोबार के लिए किसी वरिष्ठ कार्यकारी की नियुक्ति की है। उन्होंने कहा कि संदेशों की गोपनीयता सुरक्षा के मद्देनजर से आवश्यक है। उन्होंने कहा कि साझा सुरक्षा लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कंपनी देश में सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करेगी। बोस को कंपनी ने पिछले साल नवंबर में नियुक्त किया था।

PunjabKesari

अभिजीत ने 2019 की शुरुआत में कार्यभार संभाला। वह इससे पहले ई-भुगतान कंपनी ईजीटैप के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और सह-संस्थापक थे। बोस ने घरेलू मीडिया कंपनियों को ईमेल भेजकर कहा, ‘‘हमारे सामने आने वाले सवालों में एक है कि देश में रह रहे हम सभी लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में प्रौद्योगिकी क्या भूमिका निभा सकती है। हम उपयोक्ताओं को जागरूक करने तथा वायरल सामग्रियों को सीमित करने के कदम उठाकर उत्साहित हैं। यह काम कभी खत्म नहीं होगा, हम अभी और कदम उठा सकते हैं...हम उठाएंगे भी।’’ 

PunjabKesari


अभिजीत ने कहा कि वह आने वाले समय में स्थिति पर करीब से नजर रखेंगे और चीजों को सुनेंगे तथा साझा सुरक्षा लक्ष्य को पाने के लिए देश के सभी संबंधित पक्षों के साथ मिलकर काम करेंगे।  उल्लेखनीय है कि फर्जी खबरों और भ्रामक सूचनाओं के प्रसार को लेकर व्हाट्सएप सरकार के निशाने पर रही है। सरकार के दबाव के बाद कंपनी ने भ्रामक सूचनाओं एवं फर्जी खबरों पर लगाम लगाने के लिये कई कदम उठाए हैं।      
    

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!