कम कीमत पर ज़्यादा, Jio के सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलेगा 62GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा और 13 OTT सब्सक्रिप्शन

Edited By Radhika,Updated: 14 Jun, 2024 04:14 PM

more at lower price 62gb data will be available in jio s cheap recharge plan

जियो एक ऐसी कंपनी है, जो एयरटेल और वोडफोन के अलावा काफी पसंद की जाती है। इन कंपनियों के मुकाबले में जियो अलग- अलग प्लान पेश करती रहती है। इनमें कुछ रिचार्ज प्लान बेहद सस्ते होते हैं।

गैजेट डेस्क: जियो एक ऐसी कंपनी है, जो एयरटेल और वोडफोन के अलावा काफी पसंद की जाती है। इन कंपनियों के मुकाबले में जियो अलग- अलग प्लान पेश करती रहती है।  इनमें कुछ रिचार्ज प्लान बेहद सस्ते होते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आएं हैं एक ऐसे प्लान के बारे में जानकारी, जिसमें आपको कई सारे बेनिफिट्स मिलेंगे। 

PunjabKesari

मिलेंगी ये सुविधाएं- 

यह जियो को 400 रुपए से कम का रिचार्ज प्लान है, जिसकी वैल्डिटी 28 दिनों की है। इस  पर अनलिमिटेड कॉलिंग सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा  प्लान के साथ रोजाना 2GB डेटा पैक भी दिया जा रहा है। इसके अलावा यूजर्स को 6GB का बोनस डेटा भी दिया जा रहा है। दूसरी ओर 5जी नेटवर्क यूजर्स हैं तो आपको अनलिमिटेड ट्रू 5G डेटा का फायदा मिल सकेगा।

13ओटीटी सबस्क्रिप्शन का मिलेगा फायदा- 

जियो के 398रुपये वाले रिचार्ज प्लान के साथ Sony LIV, ZEE5, Liongate Play, Discovery+, Sun NXT, Kanchha Lannka, Planet Marathi, Chaupal, Docubay, EPIC ON, FanCode, Hoichoi की सुविधा मिलती है। यूजर को 28 दिन का JioCinema Premium का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!