भारत और ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुई Oppo find x8 series, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

Edited By Radhika,Updated: 21 Nov, 2024 04:44 PM

oppo find x8 series launched in india and global market

ओप्पो ने 21 नवंबर को भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में फाइंड एक्स8 सीरीज़ लॉन्च की है। इस सीरीज़ में- फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो फोन दिए हैं, जो मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर पर चलते हैं और इसमें हैसलब्लैड ट्यून्ड कैमरा है।

गैजेट डेस्क: ओप्पो ने 21 नवंबर को भारत के साथ ग्लोबल मार्केट में फाइंड एक्स8 सीरीज़ लॉन्च की है। इस सीरीज़ में- फाइंड एक्स8 और फाइंड एक्स8 प्रो फोन दिए हैं, जो मीडियाटेक डाइमेंशन प्रोसेसर पर चलते हैं और इसमें हैसलब्लैड ट्यून्ड कैमरा है। इन फोन्स के लिए ओप्पो ने Google के साथ समझौता किया है। चीनी स्मार्टफोन ने वैश्विक बाजारों के लिए अपनी नवीनतम ऑपरेटिंग स्किन, ColorOS 15 का भी अनवील किया, जो Android 15 पर बेस्ड है। 

 

PunjabKesari

Oppo find x8 में 6.59-इंच AMOLED डिस्प्ले है जबकि Find X8 Pro में 6.78-इंच LTPO AMOLED डिस्प्ले है। दोनों फोन 120 hz रिफ्रेश रेट और 4,500 निट्स पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करते हैं। वे डिस्प्ले सुरक्षा के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 का उपयोग करते हैं।

Oppo ने दोनों फोन में 16 GB तक रैम और 512 GB स्टोरेज के साथ 3nm मीडियाटेक डाइमेंशन 9400 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया है। Oppo find x8 pro डुअल-पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिया जाएगा। इसमें 120x तक AI टेलीस्कोप ज़ूम और 6x ऑप्टिकल ज़ूम मिलेगा। वहीं find x8 pro में क्वाड रियर कैमरा, IOS के साथ 50 Mp का मुख्य कैमरा, 50 MP का अल्ट्रावाइड लेंस, 50 MP टेलीफोटो कैमरा और 50 MP पेरिस्कोप सेंसर दिया है। 

PunjabKesari

कलर ऑप्शन-

Oppo find x8 स्टार ग्रे और स्पेस ब्लैक शेड में सेल किया जाएगा। वहीं find x8 pro स्पेस ब्लैक और पर्ल व्हाइट कलर ऑप्शन में अवेलेबल होगा। इंडिया में ये दोनों फोन 21 नवंबर से प्री- ऑर्डर पर अवेलेबल होगा।

कीमत-

Oppo find x8 pro 16 GB  रैम + 512 GB  स्टोरेज के लिए 99,999 रुपये में बिकता है और फाइंड दोनों डिवाइस 3 दिसंबर से Oppo ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और मेनलाइन रिटेल आउटलेट्स पर उपलब्ध होंगे।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!