Edited By Anu Malhotra,Updated: 15 Mar, 2022 01:07 PM
Redmi Note 11 Pro Series ने 9 मार्च को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस बीच यूजर्स को इस फोन को खरीदने का इंतजार भी खत्म हो गया। दरअसल,15 मार्च से यूजर्स अब इसे अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत...
गैजट डैस्क: Redmi Note 11 Pro Series ने 9 मार्च को आधिकारिक तौर पर भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस बीच यूजर्स को इस फोन को खरीदने का इंतजार भी खत्म हो गया। दरअसल,15 मार्च से यूजर्स अब इसे अमेजन और अन्य प्लेटफॉर्म से खरीद सकेंगे। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपए से शुरू होगी। आईए एक नज़र डालते है इसके कुछ खास फीचर्स पर-
-Redmi Note 11 Pro+ 5G को Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर पर पेश किया गया है, जबकि Redmi Note 11 Pro फोन MediaTek Helio G96 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर मौजूद है, जो 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है।
-इस 5G चिपसेट को 5000mAh बैटरी के साथ पेयर किया गया है, जो 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फास्ट चार्जर फोन के बॉक्स में मिलता है। इस डिवाइस की बैक पर तीन कैमरा सेंसर्स हैं, जिनमें से एक 108MP का HM2 सेंसर है, एक 8MP का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस है और एक 2MP का मैक्रो लेंस है। फोन में सामने एक 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
-Redmi Note 11 Pro+ 5G को 20,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज मिलती है। डिवाइस का 8GB + 128GB वेरिएंट 22,999 रुपये का है और 8GB + 256GB वेरिएंट 24,999 रुपये का है।
-वहीं कैमरे की बात करें तो इसका पहला सेंसर 108 मेगापिक्सल का है। दूसरा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड शूटर कैमरा है। बाकी के दो 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और डेप्थ कैमरा सेंसर है। Redmi Note 11 Pro के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह 67W फास्ट चार्जिंग के सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।