Edited By Anil dev,Updated: 04 Jun, 2019 05:24 PM
उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना सबसे महंगा अत्याधुनिक क्यूएलईडी 8 के टेलीविजन लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 60 लाख रुपये तक है। कंपनी ने यहां कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी अल्ट्रा...
नई दिल्ली: उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक उत्पाद बनाने वाली प्रमुख कंपनी सैमसंग ने मंगलवार को भारतीय बाजार में अपना सबसे महंगा अत्याधुनिक क्यूएलईडी 8 के टेलीविजन लांच करने की घोषणा की जिसकी कीमत 60 लाख रुपए तक है। कंपनी ने यहां कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी अल्ट्रा प्रीमियम श्रेणी के टेलीविजन है जो 4 के यूएचडी टीवी के रिजलूशन की तुलना में चार गुना अधिक और फुल एचडी टीवी की तुलना में 16 गुना अधिक रिजलूशन वाला है।
कीमत और उपलब्धता
इसमें 8 के एआई अपस्केलिंग और 8के क्वांट्म प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो 2 के और 4 के कंटेंट को 8 के में त्वरित परिवर्तित करता है। उसने कहा कि यह टेलीविजन चार आकार के लांच किए गए हैं जिसमें 98 इंच, 82 इंच, 72 इंच और 65 इंच शामिल है। इसमें 3.3 करोड़ पिक्सल है। कंपनी ने कहा कि 98 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 59,99,900 रुपए है और यह टीवी आडर्र पर तैयार किया जाएगा। इसी तरह से 75 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 10,99,900 रुपए और 82 इंच वाले क्यूएलईडी 8 के टीवी की कीमत 16,99,900 रुपए है। 65 इंच क्यूएलईडी 8 के टीवी को जुलाई में लांच किया जाएगा और उसी समय उसकी कीमत भी बतायी जाएगी। कंपनी ने कहा कि क्यूएलईडी 8 के टीवी के साथ ही क्यूएलईडी सीरीज में 43 इंच से लेकर 82 इंच में कुल मिलाकर इस वर्ष 12 मॉडल पेश किए जा रहे हैं जिसकी कीमत 94,900 रुपए से लेकर 7,49,900 रुपए तक है।