लॉन्चिंग से पहले ही लीक हुई Motorola फोन के इस मॉडल की कीमत, जानें कैसे होंगे Specification

Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Jun, 2022 08:00 PM

the price this of motorola phone leaked before launch

Moto E32s की लॉन्चिंग में बस अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी।

गेजेट डेस्क: Moto E32s की लॉन्चिंग में बस अब कुछ ही घंटों का समय बाकी है। लॉन्चिंग से पहले ही कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि इस फोन को बजट रेंज में पेश किया जाएगा। कंपनी ने बताया है कि भारत में इसकी कीमत 10,000 रुपये से कम होगी। 2 जून से ही इस फोन की सेल शुरू हो जाएगी और ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट पर भी खरीद सकेंगे।  

यूरोप में तो इस फोन को दो स्टोरेज कंफीग्रेशन-3जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज, और 4जीबी रैम और 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है। भारत में इस फोन को किन-किन स्टोरेज वर्जनों के साथ लॉन्च किया जाएगा इस बारे में अभी कुछ भी कहना मुश्किल है।

जानें कैसा है कैमरा 
कैमरे की बात करें तो इस फोन E32s में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 16 मेगापिक्स का प्राइमेरी कैमरा, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो शूटर दिया गया है। सेल्फी के शौकीनों और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

मोटो E32s का डिस्प्ले
मोटो E32s में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले मिलता है, जो कि 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगा। डिस्प्ले का पिक्सल रेजोलूशन 1600X720 है, और अस्पेक्स रेशियो 20:9 का है। ये फोन मीडियाटेक Helio G37 प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

5000mAh की बैटरी
मोटो E32s फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18W की फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर, 4G VoLTE, वाई-फाई और ब्लूटूथ वर्जन 5 सपोर्ट मिलता है। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!