Vespa ने अपने 75 साल पूरे होने पर किया लिमिटेड एडिशन स्कूटर लॉन्च

Edited By Piyush Sharma,Updated: 20 Aug, 2021 07:48 PM

vespa launches limited edition scooter on completion of 75 years

Vespa ने अपने 75 साल पूरे होने पर भारतीय बाज़ार में Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition Scooter लॉन्च किया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट 125cc औऱ 150cc में मिलेगा, जिसमें 125cc वेरिएंट की कीमत 1.26 लाख औऱ 150cc वेरिएंट की कीमत 1.36 लाख की होगी।

ऑटो डेस्क : Vespa ने अपने 75 साल पूरे होने पर भारतीय बाज़ार में Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition Scooter लॉन्च किया है। यह स्कूटर दो वेरिएंट 125cc औऱ 150cc में मिलेगा, जिसमें 125cc वेरिएंट की कीमत 1.26 लाख औऱ 150cc वेरिएंट की कीमत 1.36 लाख की होगी। इन दोनों वेरिएंट्स की बुकिंग्स शुरु हो चुकी हैं। इस स्कूटर में सीट के लिए खास कलर ऑप्शन भी दिए गए हैं। इन वेरिएंटस की सीटों को 'डार्क स्मोक ग्रे' सीटों के साथ एक अलग 'ग्लॉसी मेटालिक जियालो' रंग के साथ पेश किया गया है। इसके इलावा इसमें वेलकम किट भी शामिल की गई है। स्कूटर के साइड पैनल पर 75 डिकल्स भी शामिल है। 75 डिकल्स को इन दोनों स्कूटरों के फ्रंट फेडर और ग्लॉवबाक्स पर भी शामिल किया गया है। इसके इलावा स्कूटर में विंडस्क्रीन और पहियों पर मशीनी फिनिशंग भी दी गई है।

हालांकि, यहां बताना जरूरी है कि चूंकि यह स्पेशल एडिशन स्कूटर है, ऐसे में इसकी लिमिटेड यूनिट की ही बिक्री होगी। 5000 रुपये देकर इसे आप बुक करा सकते हैं। कंपनी आने वाले समय में अपनी डीलरशिप का देशभर में विस्तार करना चाहती है। Piaggio Vespa 75th Anniversary Edition स्कूटर के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसे मोनोकॉक फुल स्टील बॉडी में पेश किया गया है, जो ब्रैंड की स्पेशयलिटी भी है। वेस्पा के साइड पैनल पर 75वें नंबर को प्रमुखता से दिखाया गया है और मैट मैटेलिक पाइराइट रंग में दिख रहा फ्रंट बंपर भी क्रोम इंसर्ट के साथ फ्रंट टाई से मेल खाता है। इसमें डीआरएल के साथ एलईडी, अडजस्टेबल डुअल इफेक्ट हाइड्रोलिक शॉक अब्जॉर्बर, ABS, CBS समेत कई खास फीचर्स हैं। इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिलता है।
 

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!