Edited By Radhika,Updated: 01 Mar, 2024 03:49 PM
WhatsApp समय- समय पर अपने यूज़र्स के लिए कई सारे अपडेट लेकर आता है। कंपनी एक बार फिर से आपकी चैट को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है।
गैजेट डेस्क: WhatsApp समय- समय पर अपने यूज़र्स के लिए कई सारे अपडेट लेकर आता है। कंपनी एक बार फिर से आपकी चैट को पहले से ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए एक नए फीचर पर काम कर रही है। जल्द ही यह फीचर ऐप में शामिल होगा, जिसकी मदद से यूजर्स अपनी सीक्रेट चैट को लॉक कर पाएंगे।
WhatsApp Web में सिक्योरिटी को देखते हुए नया फीचर शामिल होने जा रहा है। इसे Secret Code फीचर के नाम से लाया जाएगा, जो मोबाइल ऐप के लिए पहले से ही मौजूद है। इस अपकमिंग फीचर की जानकारी WABetaInfo ने शेयर की है।
Secret Code फीचर अभी टेस्टिंग फेस में है, जिसके बाद जल्द ही इसे य़ूज़र्स के लिए पेश कर दिया जाएगा। यह फीचर्स उन लोगों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा, जो अक्सर अपने WhatsApp को दूसरों के डिवाइस से लॉगआउट करना भूल जाते हैं।