Edited By Radhika,Updated: 27 Dec, 2024 02:02 PM
Xiaomi जल्द ही अपने सब-ब्रांड Redmi का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इससे पहले Redmi ने अपनी Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके लिए टीज़र शेयर किया है और इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
नेशनल डेस्क: Xiaomi जल्द ही अपने सब-ब्रांड Redmi का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने वाला है। इससे पहले Redmi ने अपनी Redmi Note 14 सीरीज को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके लिए टीज़र शेयर किया है और इसे जनवरी 2025 में लॉन्च किया जाएगा।
रिपोर्ट्स की मानें, तो ये फोन चीन में लॉन्च हुए Redmi 14R का रिब्रांडेड वर्जन होगा। कंपनी ने एक्स पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें ग्लोबल डेब्यू लिखा हुआ है। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट और फोन के नाम का खुलासा नहीं किया। कंपनी द्वारा शेयर किए पोस्टर में फोन में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल दिख रहा है।
स्पेसिफिकेशन्स-
इस फोन को लेकर अभी कोई भी ऑफिशियल डिटेल्स सामने नहीं आई है। चूंकि ये फोन चीन में लॉन्च हो चुका है तो इसके फीचर्स को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस हैंडसेट में 6.68-inch की HD+ LCD स्क्रीन मिल सकती है। वहीं इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर मिलने की संभावना है। स्मार्टफोन में 5160mAh की बैटरी दी जा सकती है। साथ ही स्मार्टफोन में 50MP का डुअल रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा दिए जाने की उम्मीद है।