Edited By Auto Desk,Updated: 12 Mar, 2022 12:24 PM
![15 days old dead body of woman in closed room of colony](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_3image_12_02_348172824shugarmill-ll.jpg)
शुगर मिल के सामने वाली कॉलोनी में एक महिला का लावारिस शव मिला हैं, जिस से की आस-पास के रहने वाले लोगों में सनसनी फैल गई हैं।
कैथल: आज कल मर्डर और खुदखुशी के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही हैं। कैथल शुगर मिल के सामने वाली कॉलोनी में एक महिला का लावारिस शव मिला हैं, जिस से की आस-पास के रहने वाले लोगों में सनसनी फैल गई हैं। जानकारी के मुताबिक महिला की उम्र 30-35 साल बताई जा रही हैं और अंदाजा लगाया जा रहा हैं कि महिला की मौत के बाद उसके शव को खुर्दबुर्द करने के लिए खाली पड़े मकान में डाल दिया गया।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_02_146439715police-station.jpg)
जांच अधिकारी अजमेर सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता अमरगढ़ गामड़ी निवासी सतीश कुमार के अनुसार शुगर मिल के सामने की कॉलोनी में उसके मकान में दो कमरे बने हुए हैं । और आज उसके रिश्तेदार सेरधा निवासी सतीश को किराए पर देने के लिए मकान पर पहुंचा तो गेट पर ताला लगा हुआ था और ताला किसी ने बदला हुआ था जिस कारण ताला खुल नहीं रहा था जब ताला हथौड़ी से तोड़ा तो कमरे में अनजान औरत की लाश गली सड़ी हालत में पड़ी थी।
इस बात की सूचना पुलिस को 112 नंबर पर दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर जांच के लिए सरकारी अस्पताल के मोर्चरी हाउस में रखवा दिया और धारा 302 और 201 के तहत मुकदमा दर्ज कर तलाशी शुरू कर दी गई हैं।