Edited By ,Updated: 03 Feb, 2015 03:00 PM

इंडियन नैशनल लोकदल (इनैलो) के नेता अजय सिंह चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
नई दिल्ली: इंडियन नैशनल लोकदल (इनैलो) के नेता अजय सिंह चौटाला को दिल्ली हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। दिल्ली हाईकोर्ट ने चौटाला की अतंरिम जमानत 11 फरवरी तक बढ़ा दी है। चौटाला के वकील एन.हरीहरन व अमित साहनी ने कोर्ट के सामने दलील दी कि चौटाला बीमार हैं और फिलहाल जेल जाने की स्थिति में नहीं है।
वकीलों का कहना था कि चौटाला हृदय रोग से जूझ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर एम्स के डॉक्टरों के मेडिकल बोर्ड ने चौटाला की जांच के बाद उनकी मेडिकल रिपोर्ट अदालत को सौंपी है। यह रिपोर्ट सीलबंद लिफाफे में सौंपी गई है।
गौरतलब है कि जेबीटी शिक्षक घोटाले में अजय चौटाला व ओमप्रकाश चौटाला को 10 साल कैद की सजा सुनाई गई थी। इस मामले में ओमप्रकाश चौटाला जेल में हैं जबकि अजय चौटाला बीमारी का हवाला देकर फिलहाल अंतरिम जमानत पर हैं।