Edited By Punjab Kesari,Updated: 13 Jan, 2018 05:14 PM
![how to quickly remove rolls from your armpits](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2018_1image_17_14_043616000underarms1-ll.jpg)
आजकल के मॉडर्न जमाने में हर कोई फिट रहना चाहता हैं लेकिन गलत लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्हीं में से एक अंडरआर्म्स के साथ जमा फेट..
आजकल के मॉडर्न जमाने में हर कोई फिट रहना चाहता हैं लेकिन गलत लाइफस्टाइल के कारण लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है इन्हीं में से एक अंडरआर्म्स के साथ जमा फेट। यह फेट देखने में काफी बुरा लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग कई तरह के उपाय करते हैं लेकिन आप कुछ टिप्स अपनाकर इस समस्या से राहत पा सकते है। आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे है जिससे अंडरआर्म्स के साथ जमी फेट को कम करने के टिप्स बताए है।