Edited By Punjab Kesari,Updated: 02 Jul, 2017 01:56 PM
मौसम में बदलाव आने के कारण बुखार होना आम बात है। बुखार होने पर सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी...
पंजाब केसरी(हैल्थ प्लस)- मौसम में बदलाव आने के कारण बुखार होना आम बात है। बुखार होने पर सेहत का ख्याल रखना बहुत जरूरी है। घर पर ही सही तरीके से देखभाव करने से आप इससे जल्दी राहत पा सकते हैं। गीला तौलिया माथे पर कुछ देर रखने से बुखार ठीक हो जाता है। इसके अलावा आप संतुलित आहार,सूप,फल,हर्बल टी और भरपूर मात्रा में पानी का सेवन करने से भी बुखार ठीक हो जाता है। आइए वीडियों में देेखें