Edited By Surinder Kumar,Updated: 10 Jan, 2025 01:57 PM
20 फीट तक अवैध खनन करके निकाल ली भारी मात्रा में खनिज सामग्री
ऊना(विशाल स्याल): कुटलैहड़ के लोअर बसाल में अवैध खनन का जोर शोर से बोलबाला है। यहां बेखौफ होकर खनन किया जा रहा है जिसकी न तो कोई लीज है और न ही खनन विभाग से अनुमति। इसके बावजूद यहां धड्ल्ले से खनन किया जा रहा है। क्या निजी भूमि और क्या सरकारी भूमि सभी पर पीला पंजा चल रहा है और खनिज सामग्री निकालकर बेची जा रही है। काले कारनामों को छिपाने के लिए यहां मिट्टी से बड़े गड्ढो को भरा जा रहा है।
लोअर बसाल में औद्योगिक क्षेत्र के पीछे अवैध खनन को बड़े स्तर पर अंजाम दिया गया है। यहां भी 15 से 20 फीट तक गड्ढ़े कर दिए गए हैं और इनमें से भारी मात्रा में खनिज सामग्री को निकाला जा चुका है। इस सामग्री को कहां बेचा जा रहा है यह सवाल अपने आप में प्रचंड है। लोअर बसाल में निजी व सरकारी भूमि सहित खड्ड में भी पीला पंजा चलाया जा चुका है जिससे कई फुट गहरे निशान पड़े हुए हैं लेकिन इन पर न तो कोई कार्रवाई हुई है और न ही कोई सरकारी तंत्र यहां आकर देख रहा है।
जिला खनिज अधिकारी नीरजकांत का कहना है कि लोअर बसाल में जो खनन हुआ है वह पूरी तरह से अवैध है। किसी को न निजी और न ही सरकारी जमीन पर खनन करने की अनुमति नहीं है। इसके लिए जल्द कार्यवाही को अमल में लाया जाएगा और क्रशरों के खिलाफ भी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।