Edited By Surinder Kumar,Updated: 17 Jan, 2025 05:15 PM
सरकारी संपत्ति को बुरी तरह से नुक्सान पहुंचाकर गुजारे जा रहे टिप्पर व मशीनरी
ऊना(विशाल स्याल): कुटलैहड़ के लोअर बसाल में माइनिंग माफिया के कहर से कोई जगह बच नहीं पा रही है। निजी व सरकारी भूमि सहित खड्डों में पोकलेन व जे.सी.बी. मशीनें दनदना रहीं हैं वहीं पहाडिय़ों का भी सीना छालनी किया जा रहा है। काले कारनामों के खेल में माफिया ने खड्डों के तटबांधों की भी बली दे दी है। औद्योगिक क्षेत्र के पिछली तरफ की खड्ड में तटबांध को कई जगहों से बुरी तरह से नुक्सान पहुंचाया गया और यहां से अपनी मशीनों व टिप्परों व ट्रालियों को निकालने के लिए कई रास्तेे बना दिए गए हैं।
सरकारी सम्पत्ति को नुक्सान पहुंचाने को लेकर ऐसे माफिया पर कोई विभाग कार्यवाही करने के लिए आगे अब तक नहीं आ पाया है और न ही किसी ने धरातल पर उतरकर निरीक्षण करके कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। प्रशासन व विभागों के सुस्त रवैये के कारण माफिया के हौसले बुलंद हुए हैं जिसके चलते वह हर जगह का चीरहरण कर रहे हैं। पहाडिय़ों को काट दिया गया और यहां सैकड़ों पेड़ों की बली दे दी गई है लेकिन बावजूद इसके वन विभाग मौन धारण किए हुए है। पंजाब केसरी में समाचार प्रकाशित होने के बाद प्रशासन जाग पाया था और कार्यवाही के लिए निकला था।
एस.डी.एम. ऊना विश्व मोहन देव चौहान का कहना है कि निरीक्षण किया गया था और माइनिंग अधिकारी को निर्देश दिए गए थे। इस संंबंध में जल्द ही कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जमीन मालिकों की पहचान की जा रही है और एन.जी.टी. के तहत उन पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं कई जगहों पर पंचायतों की जमीन पर अवैध खनन होता मिला है जिसके लिए पंचायतों से भी जवाबतलबी की जा रही है। इस अवैध खनन के मामले में कड़ी कार्रवाई को अमल में लाया जा रहा है। तटबांधों को नुक्सान पहुंचाने के मामले में फ्लड कंट्रोल को जांच के आदेश दिए जाएंगे और कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।