Edited By Surinder Kumar,Updated: 08 Jan, 2025 12:38 PM
कुटलैहड़ में अवैध खनन का ऐसा तांडव मचा हुआ है कि लगभग 15 से 20 फीट तक गड्डे खोद दिए गए हैं। सरकारी जमीन पर पीले पंजे का ऐसा कहर बरसा है कि जमीन छलनी हो गई है
ऊना(विशाल स्याल): कुटलैहड़ में अवैध खनन का ऐसा तांडव मचा हुआ है कि लगभग 15 से 20 फीट तक गड्डे खोद दिए गए हैं। सरकारी जमीन पर पीले पंजे का ऐसा कहर बरसा है कि जमीन छलनी हो गई है। खनन मैटिरियल निकालकर क्रशरों को भेज दिया गया है जबकि यहां अब बड़े गड्डे बन चुके हैं। इस बड़े रक्बे पर माफिया ने न केवल खैर के पेड़ों का अवैध कटान किया बल्कि जमीन से अवैध तौर पर खनिज सामग्री का भी अवैध खनन किया है। अपनी करतूतें छिपान के लिए माफिया ने इसको भरना तो शुरू कर दिया है लेकिन इससे भी उनके काले कारनामों के निशान नहीं रूक रहे हैं।
ताजा मामला कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के गांव बडसाला का है। जहां खनन माफिया ने सरकारी जमीन को निशाना बनाया है। जंगली क्षेत्र की ओर स्थित यह जमीन माफिया की नजरों में चढ़ गई और माफिया ने यहां मशीने चलाते हुए लगभग 20 फीट तक गड्डे खोदकर खनिज सामग्री निकाल ली है। इस जमीन पर खैर के भी काफी पेड़ थे जिनको जड़ों सहित ही उखाड़ फेंका गया और खुर्दबुर्द कर दिया गया। अभी भी इस जमीन पर खैरों के पेड़ों के ठूंठ अपने कत्लेआम की गवाही दे रहे हैं।
इस संबंध में जिला खनिज अधिकारी नीरजकांत का कहना है कि मामला अभी उनके ध्यान में आया है और इस जमीन का मुआयना करके निशानदेही करवाई जाएगी जिसके उपरांत यहां कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा।
डी.एफ.ओ. ऊना सुशील कुमार का कहना है कि मामला उनके ध्यान में आया है और इसकी जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। टीम मौका पर पहुंचकर जायजा लेगी और आगामी कार्रवाई को अमल में लाया जाएगा।