खुद ट्रैक्टर चलाकर ग्रामीणों संग मंदिर पहुंचे विधायक विवेक शर्मा, बोले एक साल में बनेगा यह रास्ता

Edited By Surinder Kumar,Updated: 26 Aug, 2024 06:17 PM

mla vivek sharma himself reached the temple with the villagers

कुटलैहड़ क्षेत्र के नंगल सलांगड़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में विधायक विवेक शर्मा विक्कू स्वयं टै्रक्टर चलाकर अन्य श्रद्धालुओं के साथ ठाकुर मंदिर पहुंचे।

ऊना, (विशाल स्याल): कुटलैहड़ क्षेत्र के नंगल सलांगड़ी गांव में एक धार्मिक कार्यक्रम में विधायक विवेक शर्मा विक्कू स्वयं टै्रक्टर चलाकर अन्य श्रद्धालुओं के साथ ठाकुर मंदिर पहुंचे। यहां पहुंचते ही उन्होंने ऐलान कर दिया कि आगामी जन्माष्टमी तक इस सडक़ का निर्माण कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार सुबह को विधायक विवेक शर्मा नंगल सलांगड़ी स्थित ठाकुर मंदिर में जा रहे थे। ठाकुर जी का मंदिर जंगल में स्थित है तथा मंदिर तक कार नहीं पहुंच सकती है। गांव वासियों ने विधायक को मंदिर तक पहुंचाने के लिए ट्रेक्टर का प्रबंध किया, जिसे खुद विधायक चला कर मंदिर पहुंचे।

यहां पहुंच कर विधायक ने लोगों की चिर परिचित मांग को लेकर कहा कि आने वाली जन्माष्टमी तक मंदिर तक सडक़ निर्माण कर दिया जाएगा। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि 2 किलोमीटर लंबी बनने वाली सडक़ के लिए अगले वित्तीय वर्ष में पैसा मंजूर हो जाएगा और कार्य शुरू करवाकर क्षेत्र की जनता को सौगात दी जाएगी। सडक़ के अलावा जनता को पेश आ रही अन्य समस्याओं का भी हल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मंदिर में श्रद्धालुओं को आने के लिए काफी समय से परेशानी पेश आ रही है, लेकिन किसी ने भी इस ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या का हल करना मेरी प्राथमिकता है। इस दौरान विधायक विवेक शर्मा ने जनता की समस्याएं भी सुनीं। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!