Edited By Surinder Kumar,Updated: 12 Aug, 2024 05:41 PM
क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के स्टोर से गायब हुई लाखों रुपए की ऑक्सीजन कॉपर पाइपों का 4 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है
ऊना, (विशाल स्याल): क्षेत्रीय अस्पताल ऊना के स्टोर से गायब हुई लाखों रुपए की ऑक्सीजन कॉपर पाइपों का 4 दिन बाद भी कोई सुराग नहीं लग पाया है। इस संबंध में पुलिस जांच के साथ-साथ अब विभागीय जांच भी शुरू हो गई है। अस्पताल प्रबंधन ने इस मामले की पूरी जांच के लिए टीम का गठन किया है और 7 दिनों के भीतर जांच रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं। वहीं स्टोर इंचार्ज को शो-कॉज नोटिस भी इश्यू कर दिया गया है और उससे इस पूरे मामले में 3 दिनों के भीतर जवाब मांगा गया है।
वहीं दूसरी ओर पुलिस भी इस मामले में जांच को तेज कर रही है लेकिन 4 दिन बीत जाने के बाद भी इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हो पाया है और न ही पाइपों की रिकवरी हो पाई है। यहां तक की अभी तक स्टोर्ज का रिकार्ड भी नहीं खंगाला जा सका है। गौरतलब है कि 9 अगस्त को क्षेत्रीय अस्पताल के स्टोर से लाखों रुपए की ऑक्सीजन कॉपर पाइपों को नदारद पाया गया था। इसको लेकर न तो स्टोर इंचार्ज और न ही सहायक संतोषजनक जवाब दे पाए थे। क्षेत्रीय अस्पताल के एम.एस. डा. संजय मनकोटिया ने कहा कि विभाग का इस मामले में सख्त रूख है और कारण बताओ नोटिस दिया गया है। जांच टीम का गठन किया गया है।