Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 10 Feb, 2025 07:57 PM
![30 dead many more injured in bus accident in guatemala](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_19_38_036344337gwate-ll.jpg)
ग्वाटेमाला के बाहरी इलाके में सोमवार सुबह हुई एक बस दुर्घटना में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, शहर के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी।
इंटरनेशनल डेस्क: ग्वाटेमाला के बाहरी इलाके में सोमवार सुबह हुई एक बस दुर्घटना में 30 से अधिक लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए, शहर के अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ने यह जानकारी दी हादसा ग्वाटेमाला सिटी के पास पुएंते बेलिस नामक एक पुल पर हुआ, जो सड़क और खाड़ी को जोड़ता है।
बस गिरने से हुआ बड़ा हादसा
यह दर्दनाक घटना उस समय घटी जब बस ग्वाटेमाला सिटी के व्यस्त मार्ग से जा रही थी। अचानक, बस पुएंते बेलिस पुल से गिरकर पानी में डूब गई। सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों में बस पानी में आंशिक रूप से डूबे हुए दिख रही है, और उसके पास मृतकों के शवों का ढेर भी पड़ा हुआ है। इस दृश्य को देखकर हर किसी का दिल दहला गया।
आपातकालीन सेवाएं मौके पर पहुंची
घटना के तुरंत बाद, ग्वाटेमाला सिटी के मेयर रिकार्डो क्विनोनेज़ ने बयान दिया कि आपातकालीन सेवाओं को तैनात कर दिया गया है और राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं। घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है। वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने प्रभावित क्षेत्र में वैकल्पिक मार्ग स्थापित करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है ताकि यातायात प्रभावित न हो।
संभावित कारणों की जांच जारी
हालांकि, इस दुर्घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है, लेकिन जांच एजेंसियां हादसे की गहराई से जांच कर रही हैं। यह दुर्घटना यातायात सुरक्षा के लिहाज से एक बड़ा सवाल खड़ा करती है, और इससे जुड़ी सटीक जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है।