mahakumb

अब इस फेमस एक्ट्रेस का होगा तलाक, 5 महीनों में ही टूटी शादी

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 08 Mar, 2025 05:46 PM

famous actress will get divorced marriage broke 5 months

हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एमिली ओस्मेंट (Emily Osment) की शादी महज 5 महीने में ही टूटने जा रही है। एमिली ने 12 अक्टूबर 2024 को जैक से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों में उनके रिश्ते में दरार आ गई।

इंटरनेशनल डेस्क: हॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस एमिली ओस्मेंट (Emily Osment) की शादी महज 5 महीने में ही टूटने जा रही है। एमिली ने 12 अक्टूबर 2024 को जैक से शादी की थी, लेकिन कुछ ही महीनों में उनके रिश्ते में दरार आ गई। अब खबर है कि दोनों ने तलाक का फैसला कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एमिली ओस्मेंट ने लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल की है। उन्होंने अपने और जैक के अलग होने की तारीख 7 दिसंबर 2024 बताई है। इस याचिका में 32 वर्षीय एक्ट्रेस ने तलाक की वजह आपसी मतभेद (Irreconcilable Differences) बताई है।

2 महीने में ही शादी में आई दरार

रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के महज दो महीने बाद ही उनके रिश्ते में दिक्कतें शुरू हो गई थीं। 12 अक्टूबर 2024 को शादी करने के बाद दोनों के बीच मनमुटाव बढ़ गया और 7 दिसंबर 2024 को वे अलग हो गए। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच प्री-नप एग्रीमेंट था, जिससे तलाक की प्रक्रिया आसान हो सकती है। खास बात यह है कि इस कपल के कोई बच्चे नहीं हैं।

कौन हैं एमिली ओस्मेंट?

एमिली ओस्मेंट एक लोकप्रिय हॉलीवुड अभिनेत्री हैं। वह 'द सिक्स्थ सेंस' फेम एक्टर हेली जोएल ओस्मेंट की छोटी बहन हैं। उन्होंने डिज्नी चैनल के सुपरहिट शो 'हाना मोंटाना' से पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इसके अलावा, वह 'यंग एंड हंगरी' और 'यंग शेल्डन' जैसे पॉपुलर शो में भी नजर आ चुकी हैं। 2024 में वह 'जॉर्जी एंड मैंडीज फर्स्ट मैरिज' में भी काम कर चुकी हैं।

फैंस हुए निराश

एमिली और जैक के तलाक की खबर सुनकर उनके फैंस काफी दुखी हैं। इससे पहले बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता के तलाक की अफवाहें उड़ी थीं, लेकिन बाद में यह खबर झूठी साबित हुई। हालांकि, एमिली और जैक का तलाक अब लगभग तय माना जा रहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!