mahakumb

रमजान के बीच इस मुस्लिम देश में शुरू हुआ युद्ध,अब तक इतने लोगों की गई जान

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Mar, 2025 02:21 PM

war started in this muslim country during ramadan

रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम देश सीरिया एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र लाटाकिया में हुए हमलों में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) विद्रोही लड़ाकों ने पूर्व असद शासन के 70 समर्थकों को मार गिराया और 25 से अधिक को बंधक बना...

इंटरनेशनल डेस्क: रमजान के पवित्र महीने में मुस्लिम देश सीरिया एक बार फिर हिंसा की चपेट में आ गया है। उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र लाटाकिया में हुए हमलों में हयात तहरीर अल-शाम (HTS) विद्रोही लड़ाकों ने पूर्व असद शासन के 70 समर्थकों को मार गिराया और 25 से अधिक को बंधक बना लिया। इस दौरान दोनों पक्षों ने रॉकेट लॉन्चरों से भी हमला किया। बढ़ती हिंसा के चलते देश में गृहयुद्ध की आशंका गहराने लगी है। HTS विद्रोही लड़ाकों ने जबलेह और उसके आसपास के इलाकों में पूर्व असद शासन के समर्थकों पर हमला बोल दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, विद्रोहियों ने कई घरों पर गोलियां बरसाईं। वहीं, सीरियाई सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक बिल्डिंग पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, जिसमें पूर्व असद शासन का जनरल इंटेलिजेंस अधिकारी रह रहा था। गोलीबारी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

तुर्किए ने सीमा में घुसाए टैंक

सीरिया में बढ़ती अशांति के बीच तुर्किए की सेना भी सीमा में प्रवेश कर चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, तुर्किए ने बड़े-बड़े टैंकों के साथ अपनी सेना को सीरिया में तैनात कर दिया है। इससे हालात और ज्यादा बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।

सीरिया के रक्षा मंत्रालय की चेतावनी

सीरिया के रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल हसन अब्दुल गनी ने स्टेट मीडिया के माध्यम से असद शासन के समर्थकों के लिए चेतावनी जारी की। उन्होंने कहा, "जो लोग अपने हथियार सरेंडर कर सकते हैं, वे अपने परिवार के पास लौट सकते हैं। लेकिन जो लोग लड़ने के लिए तैयार हैं, उन्हें अपने भाग्य का सामना करना होगा।" यह बयान स्पष्ट संकेत देता है कि संघर्ष जल्द थमने वाला नहीं है।

गाजा और यूक्रेन में शांति वार्ता के बीच सीरिया में हिंसा

जहां एक तरफ दुनिया गाजा और यूक्रेन में शांति स्थापित करने की कोशिश कर रही है, वहीं दूसरी ओर सीरिया में युद्ध जैसे हालात बनते जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप स्वयं इन दोनों देशों में युद्ध रोकने के लिए मध्यस्थता कर रहे हैं। रूस के साथ भी शांति वार्ता की जा रही है ताकि यूक्रेन में जारी संघर्ष को समाप्त किया जा सके। लेकिन सीरिया में हालात और जटिल होते जा रहे हैं।

क्या सीरिया में फिर छिड़ेगा गृहयुद्ध?

सीरिया में पहले ही लंबे समय तक गृहयुद्ध चल चुका है, जिससे लाखों लोग विस्थापित हुए थे। अब HTS विद्रोही गुट और असद शासन के समर्थकों के बीच बढ़ते संघर्ष ने एक बार फिर गृहयुद्ध की आहट दे दी है। हालात गंभीर होते जा रहे हैं और यदि जल्द कोई समाधान नहीं निकला, तो सीरिया एक बार फिर बड़े पैमाने पर हिंसा की चपेट में आ सकता है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!