नए साल के जश्न में तेज रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचला; ड्राइवर ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, 15 की मौत व 30 घायल (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jan, 2025 10:50 AM

10 dead 30 injured after vehicle rams crowd in us

अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में बुधवार सुबह  नए साल शुरू होते ही हुए एक भयावह हादसे में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए...

Washington: अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स शहर में बुधवार सुबह  नए साल शुरू होते ही हुए एक भयावह हादसे में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घटना सुबह करीब 3:15 बजे बोरबन स्ट्रीट और आइबर्विल के चौराहे पर हुई, जो अपने नाइटलाइफ और सांस्कृतिक माहौल के लिए मशहूर है। एक तेज़ रफ्तार ट्रक ने भीड़ को कुचल दिया। इसके बाद ट्रक का ड्राइवर बाहर निकला और लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी।

 

चश्मदीदों के मुताबिक, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ड्राइवर के साथ मुठभेड़ की। घटना में घायल लोगों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। अभी तक घायलों और मृतकों की सही संख्या की पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया और चश्मदीदों के अनुसार, घटना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस, एंबुलेंस और कोरोनर ऑफिस की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं। वीडियो और तस्वीरों में पूरे इलाके को पुलिस द्वारा घेराबंदी करते देखा गया है। न्यू ऑरलियन्स पुलिस विभाग (NOPD) के प्रवक्ता ने कहा, "प्रारंभिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक वाहन ने लोगों के समूह को टक्कर मारी।

 

फिलहाल मृतकों और घायलों की संख्या की पुष्टि की जा रही है।" हजारों लोग नए साल का जश्न मनाने के लिए बोरबन स्ट्रीट पर इकट्ठा हुए थे, जब यह हादसा हुआ। पुलिस ने लोगों को इस क्षेत्र से दूर रहने की सलाह दी है ताकि आपातकालीन सेवाएं स्थिति को संभाल सकें। घटना की जांच जारी है, और पुलिस इस मामले में ड्राइवर के मकसद का पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह घटना सुनियोजित थी या अचानक हुई।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!