इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूस्खलन व बाढ़ से 10 लोगों की मौत, फिलीपीन में ज्वालामुखी फटने बाद खाली कराए गए कई शहर

Edited By Tanuja,Updated: 10 Dec, 2024 02:04 PM

10 died landslide on java island volcanic eruption in philippines

इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूस्खलन और बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।...

 

International Desk: इंडोनेशिया के जावा द्वीप पर भूस्खलन और बाढ़ से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सुकाबूमी में बचाव अभियान प्रमुख लेफ्टिनेंट कर्नल युडी हरियांटो ने बताया कि पिछले सप्ताह से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण नदियां उफान पर हैं और पश्चिमी जावा प्रांत के सुकाबूमी जिले के 170 से अधिक गांवों में बाढ़ आ गई है, तथा कई जगह भूस्खलन हुआ है। हरियांटो ने बताया कि भूस्खलन, अचानक आई बाढ़ और तेज हवाओं ने 172 गांवों को तबाह कर दिया और 3,000 से ज्यादा लोगों को अस्थायी सरकारी आश्रयों में जाने के लिए मजबूर होना पड़ा।

 

अधिकारियों ने लगभग 1,000 लोगों को घर खाली करने की चेतावनी दी है क्योंकि खराब मौसम की वजह से 400 से ज्यादा मकानों को खतरा है। हरियांटो ने बताया कि बचावकर्मियों ने सोमवार को सबसे अधिक प्रभावित गांवों तेगलबुलेउद, सिम्पेनन और सीमास से 10 शव बरामद किये, जिनमें तीन बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बचावकर्मी दो ग्रामीणों की तलाश कर रहे हैं जो अभी लापता हैं। एपी शफीक वैभव

 

उधर, फिलीपीन के मध्य क्षेत्र में मंगलवार को ज्वालामुखी फटने के बाद लगभग 87,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। ज्वालामुखी फटने के बाद उससे गैस तथा राख का विशाल गुबार निकलता देखा गया और मलबे के साथ अत्यधिक गर्म लावा पश्चिमी ढलानों से नीचे की ओर बहता दिखा। केंद्रीय नीग्रोस द्वीप पर माउंट कनलाओन ज्वालामुखी में हुए हालिया विस्फोट में तत्काल कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन चेतावनी को एक स्तर और बढ़ा दिया गया है जो और अधिक तीव्र विस्फोट होने की आशंका जताता है। फिलीपीन के मुख्य ज्वालामुखी विज्ञानी टेरेसिटो बैकोलकोल और अन्य अधिकारियों ने टेलीफोन पर बताया कि ज्वालामुखी की राख एंटीक प्रांत सहित ज्वालामुखी के पश्चिम में 200 किलोमीटर से अधिक दूर तक फैले समुद्री क्षेत्र में गिरी।

 

राख के गुबार की वजह से दृश्यता कम हो गई और स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा हो गया। फिलीपीन के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के अनुसार, कनलाओन ज्वालामुखी में विस्फोट के कारण सोमवार और मंगलवार को कम से कम छह घरेलू उड़ानें और सिंगापुर जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गईं तथा दो स्थानीय उड़ानों का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया। नागरिक सुरक्षा कार्यालय ने बताया कि कनलाओन के पश्चिमी और दक्षिणी ढलानों के निकटवर्ती कस्बों और गांवों से तत्काल बड़े पैमाने पर लोगों को निकाला जा रहा है। इसमें नेग्रोस ऑक्सिडेंटल का ला कास्टेलाना शहर भी शामिल है, जहां छह किलोमीटर के दायरे में खतरे वाले क्षेत्र से लगभग 47,000 लोगों को निकाला जाना है। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!