इजराइल के हवाई हमले में लेबनान के 12 बचावकर्मी और सीरिया में 15 की मौत

Edited By Parminder Kaur,Updated: 15 Nov, 2024 05:15 PM

israeli airstrikes kill 12 lebanese rescue workers and 15 in syria

इजराइल के हवाई हमले में बृहस्पतिवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक में स्थित एक नागरिक सुरक्षा केंद्र पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए। बचाव अभियान में लगे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हमले के दौरान बचावकर्मी...

इंटरनेशनल डेस्क. इजराइल के हवाई हमले में बृहस्पतिवार को लेबनान की राजधानी बेरूत के पूर्वी शहर बालबेक में स्थित एक नागरिक सुरक्षा केंद्र पर हमला किया गया, जिसमें कम से कम 12 बचावकर्मी मारे गए। बचाव अभियान में लगे अधिकारियों ने यह जानकारी दी। हमले के दौरान बचावकर्मी मलबे में फंसे अपने साथियों को निकालने की कोशिश कर रहे थे।

सीरिया के सरकारी मीडिया ने कुछ घंटे पहले बताया था कि इजराइल के हमले में सीरिया के 15 लोग मारे गए हैं। सीरिया में दमिश्क और उसके आस-पास के इलाकों पर इजराइल ने दो हवाई हमले किए थे, जिनमें 15 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए थे।

लेबनान ने इजराइल के हमले की निंदा की

लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने इजराइल के इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे "बर्बर हमला" करार दिया है। मंत्रालय ने बताया कि यह इजराइल का लेबनानी सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दूसरा हमला था, जो दो घंटे के अंदर हुआ।

इजराइल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इजराइल की सेना ने इस हमले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!