Edited By Tanuja,Updated: 21 Dec, 2024 06:25 PM
उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार तड़के एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में 16 सैनिक मारे गए और आठ अन्य...
Peshawar: उत्तर-पश्चिम पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शनिवार तड़के एक सुरक्षा चौकी पर आतंकवादियों के हमले में 16 सैनिक मारे गए और आठ अन्य घायल हो गए। सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सूत्रों ने बताया कि आतंकवादियों ने अफगानिस्तान की सीमा से लगे दक्षिणी वजीरिस्तान जिले के माकेन में लिटा सार चेक पोस्ट पर हमला किया। यह पिछले कुछ महीनों में सुरक्षा बलों पर हुआ सबसे बड़ा हमला है। यह हमला पाकिस्तानी सुरक्षा बलों द्वारा इसी जिले के सररोघा इलाके में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान में दो आतंकवादियों को मार गिराए जाने के कुछ दिनों बाद हुआ है।