चीन के नर्सिंग होम में आग लगने से 20 लोगों की मौत (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 09 Apr, 2025 12:40 PM

20 killed in nursing home fire in china

उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात एक नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। सरकारी समाचार एजेंसी...

Bejing: उत्तरी चीन के हेबेई प्रांत के चेंग्दे शहर के लोंगहुआ काउंटी में मंगलवार रात एक नर्सिंग होम में भीषण आग लगने से 20 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
सरकारी समाचार एजेंसी 'शिन्हुआ' के मुताबिक, आग रात करीब 9 बजे लगी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग, पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे। करीब चार घंटे के कठिन प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अधिकारियों ने बुधवार सुबह तक 20 लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। कुछ घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

 

स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आग लगने के वक्त नर्सिंग होम में बुजुर्ग मरीजों समेत स्टाफ के सदस्य भी मौजूद थे। कई लोग तेज धुएं और आग में फंस गए, जिससे जान बचाना मुश्किल हो गया। आग कैसे लगी, इसको लेकर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। अधिकारियों ने कहा है कि घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।

 

शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट या आग से सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम न होने की आशंका जताई जा रही है। प्रशासन ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही नर्सिंग होम और अन्य सार्वजनिक भवनों में अग्नि सुरक्षा मानकों की समीक्षा के निर्देश भी जारी किए गए हैं। चीन में हाल के वर्षों में आगजनी की घटनाओं को लेकर पहले भी कई बार सवाल उठते रहे हैं, खासकर बुजुर्ग देखभाल केंद्रों और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में सुरक्षा मानकों को लेकर चिंता जताई जाती रही है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8
IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!