mahakumb

ट्रेन हाईजैक पर पाकिस्तान का झूठ आया सामने ! हमला होते ही सरकार ने क्वेटा भेजे 200 से ज्यादा ताबूत

Edited By Tanuja,Updated: 12 Mar, 2025 07:00 PM

200 coffins  arrive at station after train hijacked

पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पाकिस्तानी सरकार ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 200 से ज्यादा ताबूत भेजे हैं...

Peshawsr: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुए ट्रेन हाईजैक को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। पाकिस्तानी सरकार ने बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 200 से ज्यादा ताबूत भेजे हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में मरने वालों की संख्या सरकारी दावों से कहीं अधिक हो सकती है।  पाकिस्तान सरकार का दावा है कि  सेना ने बंधकों को छुड़ाने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है। सेना का दावा है कि अब तक 27 BLA लड़ाके मारे गए हैं, लेकिन इस ऑपरेशन में दिक्कतें आ रही हैं क्योंकि हाईजैकर्स ने यात्रियों के बीच आत्मघाती हमलावरों को बैठा रखा है, जो विस्फोटकों से लैस हैं।

ये भी पढ़ेंः- ट्रेन हाईजैक:  BLA की पाकिस्तान-चीन के खिलाफ सीधी जंग का ऐलान ! मकसद और मांगों ने उड़ाई दोनों देशों की नींद 
 

 BLA ने ट्रेन हाईजैक का एक वीडियो जारी किया है, जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन अपनी सामान्य गति से चल रही थी, तभी एक बड़ा धमाका हुआ और ट्रेन को रोक दिया गया। इस हमले के लिए बलूच लड़ाकों ने माशफाक टनल नंबर-8 को उड़ा दिया, जिससे ट्रेन बेपटरी हो गई और हाईजैक कर ली गई। ट्रेन हाईजैक को 28 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं, लेकिन पाकिस्तानी सेना अब तक सभी बंधकों को छुड़ाने में नाकाम रही है। पाकिस्तानी रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक, क्वेटा में 200 से ज्यादा ताबूत मंगवाए गए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है।  

 

ये भी पढ़ेंः-पाकिस्तान ट्रेन हाईजैक: हमले में बचे यात्रियों ने सुनाई खौफनाक आपबीती, बोले- "कयामत का दिन था"
 

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के राजनीतिक सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने इस घटना को लेकर भारत पर आरोप लगाया। उन्होंने दावा किया कि हाईजैक की साजिश भारत द्वारा रची गई थी और BLA (बलूच लिबरेशन आर्मी) को अफगानिस्तान से समर्थन मिल रहा है। पाकिस्तानी मीडिया पर दिए बयान में सनाउल्लाह ने कहा,  "इन लोगों को अफगानिस्तान में सुरक्षित पनाहगाह मिली हुई है, जहां वे हर किस्म की योजना बनाते हैं।"  इसके अलावापाकिस्तानी मीडिया और सरकार ने इस हमले के लिए भारत को जिम्मेदार ठहराने की कोशिश की है। हालाँकि, इस दावे के समर्थन में कोई ठोस सबूत पेश नहीं किया गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान अपनी आंतरिक विफलताओं को छिपाने के लिए बार-बार भारत को निशाना बना रहा है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!