Edited By Tanuja,Updated: 15 Oct, 2024 01:06 PM
सोमवार को उत्तरी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। अल जज़ीरा की...
International Desk: सोमवार को उत्तरी लेबनान में इजराइली हवाई हमले में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई और 8 लोग घायल हो गए। अल जज़ीरा की रिपोर्ट के अनुसार, यह हमला त्रिपोली के एक ईसाई बहुल इलाके ऐतोउ में हुआ, जो असामान्य है क्योंकि आमतौर पर इजराइल ईसाई क्षेत्रों को निशाना नहीं बनाता। रिपोर्ट के मुताबिक, ऐतोउ के जिस अपार्टमेंट पर हमला हुआ, उसमें दक्षिण लेबनान से पलायन कर आए लोग रह रहे थे। त्रिपोली को अब तक लेबनान के अपेक्षाकृत सुरक्षित इलाकों में गिना जाता था, लेकिन इजराइल ने पिछले सप्ताह पहली बार यहां के एक शरणार्थी शिविर पर बमबारी की थी।इजराइली सेना की ओर से इस हमले पर अभी तक कोई टिप्पणी नहीं आई है। इससे पहले इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेरूत समेत कई क्षेत्रों में हिजबुल्ला के ठिकानों पर कार्रवाई की चेतावनी दी थी।
इससे कुछ घंटे पहले गाजा पट्टी में एक अस्पताल परिसर पर इजराइली हवाई हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और हमले के चलते युद्ध से विस्थापित लोगों के लिए बनाए गए एक शरणार्थी शिविर में आग लग जाने से कई लोग गंभीर रूप से झुलस गए। फलस्तीनी चिकित्सकों ने यह जानकारी दी। इजराइली सेना ने कहा कि उसने नागरिकों के बीच छिपे आतंकवादियों को निशाना बनाया था। हालांकि उसने कोई सबूत नहीं दिया। हाल के महीनों में इजराइल ने कई बार भीड़ वाले शरणार्थी शिविरों और तंबुओं में बनाए गए शिविरों पर हमला किया है और आरोप लगाया है कि हमास के लड़ाके हमलों के लिए इनका इस्तेमाल कर रहे हैं। दीर अल-बला में स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल में पहले से ही पास के एक स्कूल पर हुए हमले में बड़ी संख्या में घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है और अब शिविर के आग की चपेट में आ जाने की घटना सामने आई है। स्कूल में हुए उस हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई थी।
ये भी पढ़ेंः- इजरायल के गाजा में स्कूल पर हमले में बच्चों समेत 20 लोगों की मौत, सुरंग में इजराइली सेना के सामने हिजबुल्लाह आतंकी कर रहे सरैंडर (देखें Video)
इस हमले में घायल हुए लोगों में बच्चे भी शामिल हैं और अस्पताल घायलों से भरा हुआ है। अस्पताल के रिकार्ड से सामने आया है कि चार लोग मारे गए और 40 घायल हुए हैं। अल-अक्सा शहीद अस्पताल के अनुसार, गंभीर रूप से जले 25 लोगों को दक्षिणी गाजा के नासिर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। युद्ध के एक वर्ष से अधिक समय बाद भी इजराइल गाजा पट्टी में लगभग हर दिन हमले कर रहा है। उधर इजराइल की सेना के अनुसार उत्तर इजराइल में रविवार को एक सैन्य अड्डे पर हिजबुल्ला के ड्रोन हमले में चार सैनिक मारे गए और सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
सेना ने बताया कि लगभग दो सप्ताह पहले इजराइल द्वारा लेबनान पर शुरू किए जमीनी हमलों के बाद से यह आतंकवादी समूह द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है। लेबनान के हिजबुल्ला ने बिनयामीना शहर के पास हुए हमले को बेरूत पर बृहस्पतिवार को किए गए इजराइली हमलों का बदला बताया, जिसमें 22 लोग मारे गए थे। बाद में उसने कहा कि उसने इजराइल की गोलानी ब्रिगेड को निशाना बनाया और ड्रोन हमलों के दौरान इजराइली वायु रक्षा प्रणालियों पर दर्जनों मिसाइलें दागीं। इजराइल की राष्ट्रीय बचाव सेवा ने कहा कि हमले में 61 लोग घायल हुए हैं। गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से हिजबुल्ला और इजराइल के बीच लगभग हर दिन लड़ाई हो रही है।