Edited By Tanuja,Updated: 13 Mar, 2025 07:03 PM

ब्रिटेन की 22 वर्षीय छात्रा लाउरा ने अपनी वर्जिनिटी को 18 करोड़ रुपये (करीब 1.7 मिलियन पाउंड) में बेचकर सुर्खियां बटोरी हैं। यह नीलामी एक प्रतिष्ठित एस्कॉर्ट एजेंसी की वेबसाइट पर ...
London: ब्रिटेन की 22 वर्षीय छात्रा लाउरा ने अपनी वर्जिनिटी को 18 करोड़ रुपये (करीब 1.7 मिलियन पाउंड) में बेचकर सुर्खियां बटोरी हैं। यह नीलामी एक प्रतिष्ठित एस्कॉर्ट एजेंसी की वेबसाइट पर गुप्त रूप से आयोजित की गई, जिसमें राजनेताओं, बिजनेसमैन और सेलेब्रिटीज ने भाग लिया। आखिर में, एक हॉलीवुड अभिनेता ने सबसे ऊंची बोली लगाकर लाउरा की वर्जिनिटी हासिल की। अपने इस फैसले पर बोलते हुए लाउरा ने कहा, "कई लड़कियां बिना किसी कारण के अपनी वर्जिनिटी खो देती हैं। लेकिन मैंने इसे अपने फ्यूचर को सुरक्षित करने का एक स्मार्ट तरीका बनाया। मुझे इसका कोई पछतावा नहीं है।"
लाउरा ने बताया कि नीलामी में कई अमीर बिजनेसमैन और प्रभावशाली नेता भी शामिल थे, लेकिन अंत में एक हॉलीवुड अभिनेता ने सबसे ऊंची बोली लगाई। डील को अंतिम रूप देने से पहले खरीदार ने वर्जिनिटी की पुष्टि के लिए मेडिकल टेस्ट भी करवाया। लाउरा के इस कदम ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है। कुछ लोग इसे गलत मान रहे हैं और नैतिकता व सांस्कृतिक मूल्यों पर सवाल उठा रहे हैं। वहीं, कुछ का मानना है कि यह उसकी निजी च्वॉइस है और अगर इससे आर्थिक फायदा हो रहा है, तो इसमें कुछ गलत नहीं।

लाउरा ने कहा कि वह इस पैसे का इस्तेमाल अपने करियर को सुरक्षित करने के लिए करेंगी। साथ ही, वह एक ऐसा पार्टनर या ‘शुगर डैडी’ चाहती हैं जो रिलेशनशिप में आर्थिक रूप से उनकी मदद कर सके। यह मामला दुनिया भर में चर्चा का विषय बन गया है। कुछ लोग इसे महिलाओं की आजादी का प्रतीक मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे समाज के मूल्यों पर खतरा बता रहे हैं। आपकी इस पर क्या राय है?