पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में ईसाइयों पर हमला मामले में 25 लोग गिरफ्तार, 450 से अधिक पर मामला दर्ज

Edited By Tanuja,Updated: 27 May, 2024 01:15 PM

25 arrested after mob attack on christians in pak s punjab province

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने कुरान की कथित बेअदबी के मुद्दे पर अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के सदस्यों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के...

पेशावरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने कुरान की कथित बेअदबी के मुद्दे पर अल्पसंख्यक ईसाई समुदाय के सदस्यों और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के आरोप में रविवार को 450 से अधिक लोगों पर मामला दर्ज किया और उनमें से 25 को आतंकवाद और अन्य आरोपों के तहत गिरफ्तार किया। कट्टरपंथी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान (टीएलपी) के कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में गुस्साई भीड़ ने शनिवार को लाहौर से लगभग 200 किलोमीटर दूर पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले के मुजाहिद कॉलोनी में ईसाई समुदाय के सदस्यों पर हमला कर दिया था।

 

इस हमले में ईसाई समुदाय के दो सदस्य और 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्राथमिकी के अनुसार, 450 से अधिक लोगों ने नजीर मसीह (एक बुजुर्ग ईसाई) पर कुरान के अपमान का आरोप लगाते हुए उनके आवास और जूता फैक्टरी को घेर लिया। भीड़ ने जूता फैक्टरी, कुछ दुकानों और कुछ घरों में आग लगा दी। प्राथमिकी में कहा गया है, ‘‘भीड़ ने मसीह को भी आग के हवाले कर दिया, लेकिन पुलिस बल के समय पर पहुंचने से मसीह और ईसाई समुदाय के 10 अन्य सदस्यों की जान बच गई।'' हालांकि, मसीह के परिवार ने कुरान के अपमान के आरोप से इनकार किया है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!