Edited By Tanuja,Updated: 09 Jul, 2024 06:24 PM
पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टांक जिले में मंगलवार को अज्ञात आतंकवादियों ने अर्द्धसैन्य फ्रंटियर कोर के तीन सैनिकों का अपहरण कर...
पेशावरः पाकिस्तान में अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टांक जिले में मंगलवार को अज्ञात आतंकवादियों ने अर्द्धसैन्य फ्रंटियर कोर के तीन सैनिकों का अपहरण कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। सैनिक एक कार में सवार होकर सोर कमर एफसी चौकी से टांक बाजार जा रहे थे तभी आतंकवादियों ने एक नाके पर उन्हें रोक लिया। आतंकवादियों ने कोट आजम और कोट किला इलाके के बीच नाकेबंदी की थी। नाकेबंदी पर आतंकवादी तीन सैनिकों को अपने साथ ले गए और उनके एटीएम कार्ड और पहचान पत्र कार चालक को सौंप दिए।
उन्होंने यह कार किराए पर ली थी जिसका चालक असैन्य नागरिक था। कार चालक ने बताया कि अपहरण के समय सैनिक छुट्टियों पर घर जा रहे थे। कार चालक ने सैनिकों का सामान कोर किला में एफसी प्राधिकारियों को सौंप दिया। पिछले महीने टांक जिले में ही तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकवादियों ने कम से कम 13 मजदूरों को अगवा कर लिया था।
पुलिस ने नौ मजदूरों को कुछ घंटों में मुक्त करा लिया था जबकि चार मजदूर अब भी बंधक हैं। पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन टीटीपी ने तीन जुलाई को एक वीडियो जारी किया जिसमें चारों मजदूर पंजाब की मुख्यमंत्री मरयम नवाज से उनकी रिहाई सुनिश्चित करने का अनुरोध कर रहे हैं और अपनी जान खतरे में होने की बात कह रहे हैं। पाकिस्तानी सेना की मीडिया इकाई ने कहा कि इस महीने की शुरुआत में सुरक्षाबलों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में नौ आतंकवादियों को मार गिराया था।