Edited By Pardeep,Updated: 18 Feb, 2025 11:15 PM
![30 terrorists killed in security forces operation in pakistan](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_23_15_15462046500-ll.jpg)
पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान (आईबीओ) के दौरान 30 आतंकवादी मारे गये हैं। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
इस्लामाबादः पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में खुफिया जानकारी पर आधारित अभियान (आईबीओ) के दौरान 30 आतंकवादी मारे गये हैं। सेना ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा कि सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना पर प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में अभियान चलाया। आईएसपीआर ने बताया कि अभियान के दौरान सैनिकों ने आतंकवादियों के ठिकाने का प्रभावी ढंग से पता लगाया और 30 आतंकवादियों को मार गिराया।