Edited By Tanuja,Updated: 18 Jan, 2025 11:40 AM
15 महीने से जारी गाजा युद्ध अब समाप्ति की ओर है। इजरायल और हमास के बीच हुए शांति समझौते (Israel Hamas ceasefire deal) के...
International Desk: 15 महीने से जारी गाजा युद्ध अब समाप्ति की ओर है। इजरायल और हमास के बीच हुए शांति समझौते (Israel Hamas ceasefire deal) के पहले चरण के तहत इजरायल के 33 बंधकों को रिहा किया जाएगा। इनमें महिलाएं, बच्चे, बुजुर्ग और 2 साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। इजरायल सरकार ने रिहा होने वाले बंधकों की एक सूची और पोस्टर जारी किया है।
छह घंटे तक चली बैठक के बाद मिली मंजूरी
इजरायल की कैबिनेट ने शनिवार तड़के छह घंटे तक चली बैठक के बाद इस समझौते को मंजूरी दी। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu)के कार्यालय ने बयान में कहा, "सरकार ने बंधक वापसी योजना को मंजूरी दे दी है।" समझौते के तहत रविवार से युद्धविराम लागू होगा। समझौते के पहले चरण के तहत 33 बंधकों इजरायली को अगले 42 दिनों के भीतर रिहा किया जाना है। हालांकि, हमास ने अब तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन बंधकों में से कितने सुरक्षित हैं। इजरायल को उम्मीद है कि सभी लोग सुरक्षित होंगे। यह समझौता अंतरराष्ट्रीय दबाव और मानवीय आधार पर लिया गया एक ऐतिहासिक निर्णय है, जो क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने में मददगार साबित हो सकता है।
इजरायल 95 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा
समझौते के दौरान इजरायल 95 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इनमें 69 महिलाएं, 16 पुरुष, और 10 नाबालिग शामिल हैं। इजरायल के न्याय मंत्रालय ने इनकी सूची प्रकाशित की है।इस शांति डील को लेकर इजरायल में राजनीतिक हलकों में विरोध भी देखने को मिला। 24 मंत्रियों ने सौदे के पक्ष में वोट किया, जबकि 8 ने विरोध जताया। यह समझौता गाजा में 15 महीने से जारी विनाशकारी युद्ध को समाप्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। युद्धविराम लागू होने के साथ ही बंधकों और कैदियों का आदान-प्रदान शुरू होगा।