Edited By Tanuja,Updated: 16 Apr, 2018 04:05 PM
श्रीलंकाई नववर्ष पर इस बार मौत का साया रहा। नववर्ष दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हुई हैं...
कोलंबोः श्रीलंकाई नववर्ष पर इस बार मौत का साया रहा। नववर्ष दौरान विभिन्न दुर्घटनाओं में 39 लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ज्यादातर दुर्घटनाएं शराब पीकर गाड़ी चलाने की वजह से हुई हैं। बता दें कि 12 अप्रैल वीरवार से शुरू हुए नववर्ष की यह अवधि सोमवार 16 अप्रैल को समाप्त हो रही है।
पुलिस प्रवक्ता एसपी रुवान गुनासेकरा ने सिन्हुआ न्यूज एजेंसी को बताया कि नववर्ष की इस अवधि के दौरान अलग-अलग जिलों से शराब पीकर गाड़ी चलाने के लिए 515 से अधिक वाहन चालकों को गिरफ्तार भी किया गया है। शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के लिए नववर्ष शुरू होने पर ही देशभर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई थी। गौरतलब है कि श्रीलंका में पारंपरिक नववर्ष पर इसे देश में सबसे लंबी छुट्टी माना जाता है।