Edited By Parveen Kumar,Updated: 09 Jan, 2025 11:23 PM
कनाडा के सुप्रीम कोर्ट ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार भारतीयों को जमानत दे दी है। इन चारों पर निज्जर की हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप था।
इंटरनेशनल डेस्क : कनाडा के सुप्रीम कोर्ट ने खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के आरोपी चार भारतीयों को जमानत दे दी है। इन चारों पर निज्जर की हत्या और हत्या की साजिश रचने का आरोप था। जिन चार आरोपियों को जमानत मिली है, उनका नाम करण बराड़, अमनदीप सिंह, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह है। इस मामले में अगली सुनवाई 11 फरवरी 2024 को ब्रिटिश कोलंबिया सुप्रीम कोर्ट में होगी। खबरों के अनुसार, जमानत सबूतों की कमी के कारण दी गई है।
18 जून 2023 को, निज्जर की हत्या सरे, ब्रिटिश कोलंबिया में एक गुरुद्वारे के बाहर उस समय कर दी गई जब वह वहां मौजूद थे। उनके बारे में माना जाता था कि वह खालिस्तान टाइगर फोर्स (KTF) के प्रमुख थे। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने मई 2024 में करणप्रीत, कमलप्रीत और करण बराड़ को गिरफ्तार किया था। अदालत के दस्तावेज़ों के अनुसार, सभी चार आरोपियों को हिरासत में नहीं लिया गया है और वे जमानत पर बाहर हैं। हालांकि, मामले की अगली सुनवाई 11 फरवरी को होगी।
कनाडा ने दावा किया है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ था, जबकि भारत ने आरोप लगाया कि कनाडा खालिस्तानी आतंकवादियों को शरण देता है। इस मामले ने भारत और कनाडा के बीच तनाव को बढ़ा दिया है, लेकिन कनाडा अब तक यह साबित नहीं कर सका है कि निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का कोई संबंध था।