mahakumb

Canada में स्टडी वीजा में 40 फीसदी कटौती, कई कॉलेजों में कोर्स बंद

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 31 Jan, 2025 11:39 AM

40 percent reduction in study visa in canada

कनाडा ने स्टडी वीजा में 40 फीसदी कटौती की है और इसका असर अब कनाडा के कॉलेजों में दिखाई देने लगा है। विशेष रूप से पंजाबी समुदाय के छात्रों के बीच जिन कॉलेजों को पसंद किया जाता था वहां अब बदलाव आ रहे हैं। कई कॉलेजों में स्टाफ की छंटनी हो रही है या फिर...

इंटरनेशनल डेस्क। कनाडा ने स्टडी वीजा में 40 फीसदी कटौती की है और इसका असर अब कनाडा के कॉलेजों में दिखाई देने लगा है। विशेष रूप से पंजाबी समुदाय के छात्रों के बीच जिन कॉलेजों को पसंद किया जाता था वहां अब बदलाव आ रहे हैं। कई कॉलेजों में स्टाफ की छंटनी हो रही है या फिर कोर्स बंद हो रहे हैं।

PunjabKesari

 

ओंटारियो राज्य के टोरंटो स्थित सेंटेनियल कॉलेज ने घोषणा की है कि वह 2025 के ग्रीष्म और सर्दी के सेमेस्टर साथ ही 2026 के सेमेस्टर के लिए 49 पूर्णकालिक कार्यक्रमों में नए नामांकन को रोक देगा। इन कार्यक्रमों में पत्रकारिता, वित्तीय योजना, प्रौद्योगिकी फाउंडेशन और सामुदायिक विकास जैसे कोर्स शामिल हैं। कॉलेज ने बताया कि यह कदम कॉलेज की दीर्घकालिक मजबूती और स्थिरता को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। हालांकि इन बदलावों का कॉलेज के समुदाय, संकाय और कर्मचारियों पर गहरा असर पड़ेगा। सेंटेनियल कॉलेज ने यह भी कहा कि 128 पूर्णकालिक कार्यक्रम अभी भी नए छात्रों के लिए उपलब्ध होंगे और भविष्य में स्थगित कार्यक्रमों को फिर से शुरू किया जा सकता है।

 

यह भी पढ़ें: टॉयलेट सीट चटवाई, कमोड में सिर डलवाया... 26वें फ्लोर से कूदा बच्चा....मौत के बाद आरोपियों ने मनाया जश्न: मां ने खोले राज़

 

इसके साथ ही एल्गोन्क्विन कॉलेज ने घोषणा की है कि वह 2026 तक पर्थ शहर में अपना परिसर बंद कर देगा। पर्थ की मेयर जुडी ब्राउन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के अवसर महत्वपूर्ण होते हैं और कॉलेज के बंद होने से स्थानीय लोगों को भारी नुकसान होगा। इसके अलावा शेरिडन कॉलेज ने 40 कार्यक्रमों को निलंबित कर दिया है और सेनेका कॉलेज ने अपने मार्खम ओंटारियो परिसर को अस्थायी रूप से बंद करने की घोषणा की है। मोहॉक कॉलेज ने 2025 तक अपने 20 प्रतिशत प्रशासनिक कर्मचारियों को नौकरी से निकालने और 16 कार्यक्रमों को रद्द करने का निर्णय लिया है।

PunjabKesari

 

वहीं कनाडा के वीजा एक्सपर्ट परविंदर सिंह का कहना है कि जब विद्यार्थी नहीं रहेंगे तो कॉलेज फैकल्टी को पगार कहां से देंगे? कॉलेजों पर संकट गहरा रहा है और इसका असर अब नजर आने लगा है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!