Edited By Tanuja,Updated: 06 Apr, 2025 11:37 AM
प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने शनिवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शांति समिति के एक सदस्य के आवास ...
International Desk: प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े आतंकवादियों ने शनिवार को पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शांति समिति के एक सदस्य के आवास पर हमला कर दिया जिसमें परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई। यह घटना उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीर अली तहसील में हुई, जहां आतंकवादियों ने कादिर जमां के घर को निशाना बनाया।
मारे गए पांच लोगों में एक महिला भी शामिल है, जबकि हमले के दौरान कई अन्य घायल हो गए। टीटीपी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, यह हमला शरिया लागू करने के लिए किया गया था। यह हमला टीटीपी द्वारा एक बयान जारी करने के ठीक एक दिन बाद हुआ है, जिसमें कहा गया है कि उसकी इजराइल, अमेरिका या भारत से कोई दुश्मनी नहीं है। आतंकी संगठन ने दोहराया कि उसका एकमात्र दुश्मन पाकिस्तान है।