Edited By Tanuja,Updated: 08 Oct, 2024 02:13 PM
नेपाल (Nepal) में विश्व की सातवीं सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट धौलागिरी' (t mount Dhaulagiri) से फिसल जाने से पांच रूसी पर्वतारोहियों...
Kathmandu: नेपाल (Nepal) में विश्व की सातवीं सबसे ऊंची चोटी ‘माउंट धौलागिरी' (Mount Dhaulagiri) से फिसल जाने से पांच रूसी पर्वतारोहियों ( Russian climbers ) की मौत हो गई है। पर्वतारोही अभियान संचालित करने वाले एक आयोजक ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रूसी पर्वतारोही नेपाल के शरदकालीन पर्वतारोहण सत्र के दौरान 8,167 मीटर ऊंचे माउंट धौलागिरी शिखर के लिए चढ़ाई चढ़ रहे थे।
ये भी पढ़ेंः-भारत ने फिर दिखाई दरियादिली, बाढ़ प्रभावित नेपाल को राहत सामग्री की पहली खेप सौंपी
अमेरिका ने कहा- बांग्लादेश में सुरक्षित नहीं अल्पसंख्यक, अंतरिम सरकार करे अधिकारों की रक्षा
काठमांडू स्थित ‘आई एएम ट्रैकिंग एंड एक्सपीडिशन' के पेम्बा जंगबू शेरपा ने बताया कि ये पर्वतारोही रविवार से लापता थे और मंगलवार को राहत बचाव के लिए निकले एक हेलीकॉप्टर ने उनके शव देखे। शवों को माउंट धौलागिरी से नीचे कब और कैसे लाया जाएगा, यह अभी तय नहीं हो सका है क्योंकि इसके लिए व्यापक योजना, जनशक्ति और उपकरणों की आवश्यकता होगी। बताया जाता है कि उनमें से दो पर्वतारोही शिखर पर पहुंच गए थे लेकिन अन्य पर्वतारोही शिखर पर पहुंचे बगैर वापस लौट आए। इसके बाद से उनके और बेस कैंप में मौजूद टीम के सदस्यों के बीच रेडियो संपर्क टूट गया।