Breaking




अमेरिका में वीजा रद्द होने वाले स्टूडेंट्स में 50% भारतीय, दूसरे नंबर पर हैं चीनी छात्र

Edited By Pardeep,Updated: 18 Apr, 2025 10:45 PM

50 of students whose visas are cancelled in the us are indians

अमेरिका में हाल ही में बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के वीजा रद्द किए गए हैं, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत छात्र भारत से हैं। यह जानकारी अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) द्वारा जारी की गई एक नई रिपोर्ट में सामने आई है।

इंटरनेशल डेस्कः अमेरिका में हाल ही में बड़ी संख्या में अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के वीजा रद्द किए गए हैं, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत छात्र भारत से हैं। यह जानकारी अमेरिकन इमिग्रेशन लॉयर्स एसोसिएशन (AILA) द्वारा जारी की गई एक नई रिपोर्ट में सामने आई है।

AILA ने 17 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट में बताया कि संगठन ने छात्रों, वकीलों और विश्वविद्यालय अधिकारियों से 327 मामलों की विस्तृत जानकारी एकत्र की, जिनमें से लगभग आधे मामले भारतीय छात्रों के हैं। वहीं 14 प्रतिशत छात्र चीन से थे, और अन्य प्रमुख प्रभावित देशों में दक्षिण कोरिया, नेपाल और बांग्लादेश शामिल हैं। 

रिपोर्ट में क्या सामने आया?

OPT एक ऐसा प्रोग्राम है जो अंतर्राष्ट्रीय छात्रों को स्नातक की पढ़ाई के बाद अमेरिका में 12 महीने तक काम करने की अनुमति देता है। STEM (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, गणित) से जुड़े छात्रों के लिए यह अवधि 24 महीने तक बढ़ाई जा सकती है। 

भारतीय छात्र पहले से ही शीर्ष पर 
'Open Doors' द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2023-24 शैक्षणिक सत्र में अमेरिका में 11.26 लाख अंतर्राष्ट्रीय छात्र पढ़ाई कर रहे थे, जिनमें से 3.31 लाख (29%) छात्र भारत से थे। इसके बाद 2.77 लाख चीनी छात्र अमेरिका में थे।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!