अफगानिस्तान में दो भयानक बस हादसों से मचा कोहराम, 52 लोगों की मौत व 65 घायल (Video)

Edited By Tanuja,Updated: 19 Dec, 2024 12:06 PM

52 killed and 65 injured in 2 accidents on highway in afghanistan

अफगानिस्तान के काबुल-कंधार हाईवे पर हुए दो बड़े सड़क हादसों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसे गजनी प्रांत ...

Kabul: अफगानिस्तान के काबुल-कंधार हाईवे पर हुए दो बड़े सड़क हादसों में कम से कम 52 लोगों की मौत हो गई, जबकि 65 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसे गजनी प्रांत के अलग-अलग इलाकों में गुरुवार को हुए। अधिकारियों ने इस घटना की पुष्टि की है। पहली दुर्घटना गजनी प्रांत के शाहबाज गांव के पास हुई। एक यात्री बस ईंधन से भरे टैंकर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और टैंकर दोनों में आग लग गई। 20यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से झुलस गए।

 

🇦🇫 52 KILLED, 65 INJURED IN DEADLY AFGHANISTAN BUS ACCIDENTS

Two tragic bus accidents on the Kabul-Kandahar Highway in central Afghanistan claimed 52 lives and left 65 injured, officials confirmed Thursday.

One bus collided with a fuel tanker near Shahbaz village in Ghazni… pic.twitter.com/kjn6sns2nl

— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 19, 2024

 
दूसरी घटना गजनी के अंदार जिले में हुई, जहां एक बस एक बड़े ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में भी कई लोगों की जान गई और दर्जनों घायल हो गए। हादसों के तुरंत बाद राहत और बचाव दल मौके पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया। अधिकारियों ने बताया कि घायलों में से कई की हालत गंभीर है, जिससे मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है।

PunjabKesari

अफगानिस्तान में काबुल-कंधार हाईवे पर इस तरह के हादसे अक्सर होते हैं। खराब सड़कें, ट्रैफिक नियमों का पालन न करना और ओवरलोड वाहन इन दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण माने जाते हैं। खासकर, ईंधन से भरे टैंकरों की मौजूदगी हादसों की गंभीरता को और बढ़ा देती है।  यह पहली बार नहीं है जब इस हाइवे पर इतना बड़ा हादसा हुआ हो। पिछले कुछ वर्षों में इसी तरह के कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिनमें सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!