Edited By Rahul Rana,Updated: 22 Nov, 2024 03:08 PM
इजराइल ने गुरुवार रात लेबनान में इस साल का सबसे बड़ा हमला किया। इस हमले में 52 लोगों की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए। इस बीच अन्तर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने मानव अपराधों और कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजराइल के...
इंटरनॅशनल डेस्क। इजराइल ने गुरुवार रात लेबनान में इस साल का सबसे बड़ा हमला किया। इस हमले में 52 लोगों की मौत हो गई। वहीं सैकड़ों लोग घायल हो गए। इस बीच अन्तर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय ने मानव अपराधों और कथित युद्ध अपराधों और मानवता के खिलाफ अपराधों को लेकर इजराइल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैेलेंट के साथ ही हमास लीडर इब्राहिम अल बसरी के लिए अरेस्ट वारंट जारी किया है। बता दें कि यह हमला कुछ दिन पहले इजराइली पीएम नेतन्याहू के हमले की प्रतिक्रिया है। सितंबर 2024 से जारी इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव और हमलों की घटनाओं ने लेबनान को गंभीर संकट में डाल दिया है। हाल ही में इजराइल ने हिज्बुल्लाह पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया, जिससे लेबनान में भारी जनहानि हुई। बता दें कि पिछले एक साल में हिज्बुल्लाह पर इजराइल का ये सबसे बड़ा हमला है।
इजराइल के पलटवार में 52 लोगों की मौत
इजराइल और हिज्बुल्लाह के बीच जारी संघर्ष में गुरुवार को इजराइल ने लेबनान के पूर्वी, दक्षिणी और राजधानी बेरूत के इलाकों में बड़े पैमाने पर हमले किए। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार:
: बेका घाटी के बालबेक जिले में हुए हमले में 40 लोगों की मौत और 52 घायल।
: मकनेह गांव में एक दंपत्ति और उनके चार बच्चे मारे गए।
: नाभा इलाके में हमले से 11 लोगों की जान गई, जिसमें एक दंपत्ति और उनकी बेटी भी शामिल।
: नबातियेह जिले में 7 मौतें और 24 घायल।
: दक्षिणी लेबनान के अन्य हिस्सों में 5 लोगों की मौत और 26 घायल।
: लेबनान के अधिकारियों ने इसे इजराइल का अब तक का सबसे घातक हमला बताया।
हिज्बुल्लाह के हमले ने बढ़ाया तनाव
बता दें कि कुछ दिनों पहले हिज्बुल्लाह ने इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर बम हमला किया था। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इसके जवाब में इजराइल ने लेबनान के विभिन्न हिस्सों में यह हमला किया, जिसने संघर्ष को और गंभीर बना दिया।
ICC ने नेतन्याहू और हिज्बुल्लाह लीडर पर वारंट किया जारी
इस बीच अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायालय (ICC) ने इजराइल और हमास के नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की:
: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और पूर्व रक्षा मंत्री योआव गैलेंट पर मानवता के खिलाफ अपराध और युद्ध अपराधों के आरोप।
: हमास के लीडर इब्राहिम अल बसरी के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी।
ICC ने कहा कि इजराइल और हमास के कृत्य मानवता के खिलाफ हैं।
इजराइल ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ICC अब अपनी वैधता खो चुका है।
रूस के खिलाफ भी जारी हुआ था वारंट
यह पहली बार नहीं है जब ICC ने किसी बड़े नेता के खिलाफ कार्रवाई की है। 17 मार्च 2023 को यूक्रेन युद्ध को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के खिलाफ भी अरेस्ट वारंट जारी किया गया था।
संघर्ष का बढ़ता प्रभाव
इस संघर्ष के चलते:
: लेबनान में भारी जान-माल का नुकसान हो रहा है।
: क्षेत्रीय स्थिरता खतरे में है।
: अंतर्राष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस संघर्ष पर हैं।
अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में यह देखना होगा कि यह तनाव और संघर्ष क्या रुख लेता है।