तिब्बत में भूकंप से तबाही के वीडियो आए सामने, देखें कैसे डोल रही इमारतें, 53 लोगों की मौत

Edited By Tanuja,Updated: 07 Jan, 2025 11:06 AM

53 dead 62 injured in xizang 6 8 magnitude quake

चीन (China) के तिब्बत (Tibet) स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप  (Earthquake) आया जिसका वीडियो सामने.....

बीजिंग/ल्हासाः चीन (China) के तिब्बत (Tibet) स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर में मंगलवार को 6.8 तीव्रता का भूकंप  (Earthquake) आया जिसका वीडियो सामने आया है।  भूकंप से कम से कम 53 लोगों की मौत हो गई और 68 अन्य घायल हो गए।  7 जनवरी की सुबह नेपाल सहित तीन देशों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। नेपाल में इसकी तीव्रता 7.1 दर्ज की गई, जबकि तिब्बत में यह 6.8 मापी गई। भारत के बिहार, सिक्किम और उत्तर बंगाल के कुछ हिस्सों में भी कंपन महसूस हुआ। उत्तर बंगाल के माल्दा और सिक्किम के इलाकों में धरती हिलने से लोग दहशत में आ गए। बिहार के मोतिहारी और समस्तीपुर जैसे इलाकों में सुबह 6:40 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए, जो लगभग पांच सेकंड तक चले।

 

सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। क्षेत्रीय आपदा राहत मुख्यालय के अनुसार, मंगलवार सुबह नौ बजकर पांच मिनट (चीन के समयानुसार) पर तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र के शिगाजे शहर के डिंगरी काउंटी में भूकंप के झटके महसूस किए गए। नेपाल की सीमा के करीब तिब्बत क्षेत्र में आए शक्तिशाली भूकंप ने अब तक 50 से अधिक लोगों की जान ले ली है। राहत और बचाव कार्य जारी है। नेपाल में हालांकि, अभी तक जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।

 

— ℂ𝕙𝕖 𝔾𝕦𝕖𝕧𝕒𝕣𝕒 ★ (@cheguwera) January 7, 2025

सरकारी सामाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' की खबर के अनुसार भूकंप का केंद्र 28.5 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 87.45 डिग्री पूर्वी देशांतर पर था। ‘शिन्हुआ' के अनुसार, चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार, भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई पर था।   नेपाल और भारत के प्रभावित इलाकों में लोग घरों से बाहर आ गए। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।  

 

— mishikasingh (@mishika_singh) January 7, 2025

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!