mahakumb
budget

अमेरिका प्लेन क्रैशः सवार सभी लोगों के मारे जाने की  पुष्टि, अब तक 55 के अवशेष मिले

Edited By Tanuja,Updated: 03 Feb, 2025 11:19 AM

55 of the 67 victims have been recovered from the dc plane crash

अमेरिका में अब तक के सबसे घातक विमान दुर्घटना में मारे गए 67 लोगों में से अब तक 55 मृतकों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं। प्राधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी...

Washington: अमेरिका में अब तक के सबसे घातक विमान दुर्घटना में मारे गए 67 लोगों में से अब तक 55 मृतकों के अवशेष बरामद कर लिए गए हैं। प्राधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी के पास बुधवार को हुआ यह हादसा अमेरिका में 2001 के बाद हुए अब तक के सबसे घातक हवाई दुर्घटना में शामिल है। वाशिंगटन, डी.सी. के अग्निशमन एवं आपातकालीन चिकित्सा सेवा (ईएमएस) प्रमुख जॉन डोनेली ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि गोताखोर अब भी इस दुर्घटना में मारे गए 12 पीड़ितों के शवों की तलाश कर रहे हैं।

PunjabKesari

बचावकर्मी सोमवार सुबह तक पोटोमैक नदी से मलबा उठाने की तैयारी में हैं। विमान के कुछ बचे हिस्से को ट्रक में भरकर जांच के लिए ‘हैंगर' (विमानों को रखने की जगह) ले जाया जाएगा। पीड़ितों के परिजन रीगन राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पोटोमैक नदी के किनारे घटनास्थल पर पहुंचे थे और अपने प्रियजनों को श्रद्धांजलि दी। कई लोग बसों के जरिए उस स्थान पर पहुंचे जहां बुधवार को अमेरिकन एयरलाइंस के विमान और सेना के ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर की टक्कर हो जाने से दोनों विमानों में सवार सभी 67 लोगों की मौत हो गई थी। इस दौरान पुलिस भी लोगों के साथ थी। संघीय जांच अधिकारी दुर्घटना के कारणों की जांच कर रहे हैं, जबकि बचाव दल मलबा निकालने में जुटा है। घटना को लेकर कई सवाल उठाए।

 

उन्होंने ‘CNN' पर एक कार्यक्रम के दौरान पूछा, ‘‘टावर के अंदर क्या हो रहा था? क्या वहां कर्मचारियों का अभाव था? ...ब्लैक हॉक की स्थिति, ब्लैक हॉक की ऊंचाई सवालों के दायरे में है, क्या ब्लैक हॉक के पायलट ने ‘नाइट विजन गॉगल्स' पहने हुए थे?'' विचिटा, कंसास से 64 लोगों को लेकर आ रहा अमेरिकन एयरलाइंस का विमान सेना के उस ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से टकरा गया जो प्रशिक्षण मिशन पर था और उसमें तीन सैनिक सवार थे। टक्कर के कारण दोनों विमान पोटोमैक नदी में गिर गए थे। हादसे में लिलबर्न, जॉर्जिया के सेना स्टाफ सार्जेंट रेयान ऑस्टिन ओहारा (28), ग्रेट मिल्स, मेरीलैंड के चीफ वारंट ऑफिसर 2 एंड्रयू लोयड ईव्स (39) और डरहम, उत्तरी कैरोलिना के कैप्टन रेबेका एम. लोबाच की मृत्यु हो गई। 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!