सीरिया में अमेरिकी सैनिकों के आवास पर ड्रोन हमले में एसडीएफ बलों के 6 सदस्य मारे गए

Edited By Parveen Kumar,Updated: 06 Feb, 2024 02:02 AM

6 members of sdf forces killed in drone attack

सीरिया के डेर एज़-ज़ोर शहर में अमेरिकी सैनिकों के प्रशिक्षण अड्डे पर एक ड्रोन हमले में अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के कम से कम छह सदस्य मारे गए।

इंटरनेशनल डेस्क : सीरिया के डेर एज़-ज़ोर शहर में अमेरिकी सैनिकों के प्रशिक्षण अड्डे पर एक ड्रोन हमले में अमेरिका समर्थित सीरियाई डेमोक्रेटिक फोर्सेज (एसडीएफ) के कम से कम छह सदस्य मारे गए। एसडीएफ मीडिया सेंटर ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

बयान में कहा गया, ‘‘ईरानी समर्थित मिलिशिया ने डेर एज़-ज़ोर में सीरियाई शासन-नियंत्रित क्षेत्रों को आतंकवादी हमले के लिए मंच के रूप में इस्तेमाल किया, जिसने हमारी कमांडो अकादमी को निशाना बनाया और परिणामस्वरूप हमारे छह कमांडो लड़ाके शहीद हो गए।'' बयान में कहा गया है कि प्रारंभिक जांच से पुष्टि हुई है कि डेर एज़ ज़ोर में अल-उमर तेल क्षेत्र में एसडीएफ बलों के खिलाफ ड्रोन हमले के पीछे ईरान समर्थित मिलिशिया थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

160/5

18.3

Punjab Kings

Lucknow Super Giants are 160 for 5 with 1.3 overs left

RR 8.74
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!