Edited By Tanuja,Updated: 04 Jan, 2025 04:57 PM
चीन के उत्तरी क्षेत्र में शनिवार को सब्जी मंडी बाजार में आग लगने से कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह...
Bejing: चीन के उत्तरी क्षेत्र में शनिवार को सब्जी मंडी बाजार में आग लगने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी। सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ' ने कियाओक्सी जिले के एक अधिकारी के हवाले से अपनी खबर में बताया कि झांगजियाकौ शहर के लिगुआंग बाजार में शनिवार दोपहर आग लग गई और स्थानीय समयानुसार अपराह्न दो बजे तक आग पर काबू पा लिया गया।
खबर के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। इस बाजार में लोग मुख्यत: खाद्य पदार्थों की खरीदारी करने आते हैं। बीजिंग की सीमा से लगे हेबेई प्रांत में स्थित झांगजियाकौ ने 2022 शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान कार्यक्रमों की मेजबानी की थी।
चीन के लिगुआंग बाजार में आग सुबह करीब 8:40 बजे (0040 GMT) लगी और इसकी जांच की जा रही है। किआओक्सी डिस्ट्रिक्ट पीपुल्स गवर्नमेंट ने बीजिंग के उत्तर-पश्चिम में झांगजियाकौ शहर में आग लगने के बाद कहा, "घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और फिलहाल उनकी जान को कोई खतरा नहीं है।"