Edited By Yaspal,Updated: 12 Sep, 2024 09:29 PM
अरबपति उद्योगपति जेयर्ड इसाकमैन बृहस्पतिवार को पहली निजी ‘स्पेसवॉक' के लिए निजी अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स से निकले। इसाकमैन और उनके दल ने हैच खुलने से पहले अपने कैप्सूल का दबाव कम होने तक इंतजार किया।
इंटरनेशनल डेस्कः अरबपति उद्योगपति जेयर्ड इसाकमैन गुरुवार को पहली निजी ‘स्पेसवॉक' के लिए निजी अंतरिक्ष यान स्पेसएक्स से निकले। पहली बार पृथ्वी से 737 किलोमीटर ऊपर अंतरिक्ष में आम नागरिकों ने स्पेसवॉक किया है। अपोलो मिशन पूरा होने के 50 साल बाद ऐसा अनोखा काम हो रहा है। इसाकमैन और उनके दल ने हैच खुलने से पहले अपने कैप्सूल का दबाव कम होने तक इंतजार किया। इसाकमैन बाहर निकले और अब तक स्पेसवॉक करने वाले कुछ एक लोगों में शामिल हो गए। इनमें अब तक एक दर्जन देशों के केवल पेशेवर अंतरिक्ष यात्री शामिल थे। इसाकमैन ने कहा, “घर वापस जाकर, हम सभी के पास करने के लिए बहुत काम है। लेकिन यहां से, यह निश्चित रूप से एक आदर्श दुनिया की तरह दिखता है।''
इसाकमैन ने एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स के साथ मिलकर पांच दिन की यह अंतरिक्ष यात्रा प्रायोजित की है जिसका मुख्य उद्देश्य व्यावसायिक ‘स्पेसवॉक' या अंतरिक्ष में चहलकदमी है। कठोर निर्वात से खुद को बचाने के लिए यान में सवार चारों लोगों ने स्पेसएक्स के नए स्पेसवॉकिंग सूट पहने। उन्होंने मंगलवार को फ्लोरिडा से उड़ान भरी थी। पहले इसाकमैन ने करीब 15 मिनट तक कैप्सूल के बाहर चहलकदमी की जिसके बाद स्पेसएक्स की इंजीनियर सारा गिलिस बाहर निकलीं।
तीन बार टाली गई इस मिशन की लॉन्चिंग
पोलैरिस डॉन मिशन की लॉन्चिंग 26 अगस्त को होनी थी। जो प्री-फ्लाइट चेकअप में गड़बड़ मिलने के बाद टाल दी गई। फिर 27 अगस्त की लॉन्चिंग हीलियम लीक होने की वजह से टाली गई। 28 को प्लान बनाया था लेकिन मौसम ने साथ नहीं दिया। SpaceX ने अपने X हैंडल पर लिखा कि ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट फ्लोरिडा के आसपास समंदर में जहां गिरेगा, वहां मौसम ठीक नहीं है। इसलिए लॉन्चिंग टाल दी गई। SpaceX ने 10 सितंबर 2024 को पोलैरिस डॉन (Polaris Dawn) को लॉन्च किया था। लॉन्चिंग केप केनवरल से की गई। इसमें फॉल्कन-9 रॉकेट की मदद ली गई।